Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क


आर्यन खान
Bads Of Bollywood New Song: आर्यन खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनकी डायरेक्टेड सीरीज Bads Of Bollywood अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस सीरीज से सभी को काफी उम्मीदें हैं. सीरीज के ट्रेलर और टीजर से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीरीज जबरदस्त होने वाली है. Bads Of Bollywood में हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों का जमावड़ा लगने वाला है. ट्रेलर में सलमान, आमिर और शाहरुख तीनों को देखा गया है. कई बड़े नाम इस सीरीज से जुड़े हैं. अब एक और नाम सामने आ रहा है.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी आर्यन की वेब सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आर्यन के साथ स्टूडियो में दिलजीत भी नजर आ रहे हैं. फैंस को इस कोलैब की उम्मीद नहीं थी, ऐसे में सीरीज के लिए अब फैंस बेकरार हो रहे हैं.
आर्यन की सीरीज में दिलजीत का गाना
इस गाने का नाम है ‘तैनू की पता’. शेयर किए गए वीडियो में आर्यन और दिलजीत नजर आ रहे हैं. ये रिकॉर्डिंग का बीटीएस वीडियो है. वीडियो में दिलजीत और आर्यन खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ शाहरुख ने एक प्यारा का कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने दिलजीत को गाने के लिए थैंक्यू. शाहरुख ने लिखा- दिलजीत पाजी को दिल से शुक्रिया और ढेर सारी झप्पी… आप बहुत दयालु और प्यारे हैं. उम्मीद है आर्यन ने आपको ज़्यादा परेशान नहीं किया होगा. लव यू.
A heartfelt thanks and big jhappi to Diljit paaji.you are too kind and sweet. Hope Aryan didnt trouble u too much. Love u @diljitdosanjh. #TenuKiPata out now!
Watch The Ba***ds of Bollywood, out 18 September, only on Netflix. pic.twitter.com/eth6mHXaI5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 12, 2025
इस दिन आएगी Baaads Of Bollywood
आर्यन खान के निर्देशक बनने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए, उन्हें कुछ बेहतरीन दिमागों का साथ मिला है. इस सीरीज का सभी को काफी लंबे वक्त से इंतजार है. सीरीज में लक्ष्य ललवाणी और सहर बंबा लीड रोल में हैं. इन दोनों के अलावा राघय जुयाल, मोना सिंह, दिशा पाटनी, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, बॉबी देओल, रणवीर सिंह समेत और भी कई सितारे नजर आने वाले हैं. सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी.