लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क

0
लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क

लड़की को सांप ने काटा
यूपी के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने परिजनों के साथ डॉक्टरों और ग्रामीणों को अचंभे में डाल दिया है. जवाहरपुर गांव की रहने वाली एक युवती को सांप ने अब तक 41 बार डसा है, लेकिन हर बार इलाज के बाद उसकी जान बच जाती है. परिजनों का दावा है कि सांप सिर्फ इसी युवती को बार-बार निशाना बनाता है, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया.
गांव के रहने वाले मुनव्वर अली की पुत्री रहमतुल बानो को गुरुवार शाम करीब पांच बजे सांप ने फिर से डस लिया. परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा लेकर पहुंचे, जहां शुक्रवार शाम 6:35 बजे उसको भर्ती कराया गया. युवती को बेहोशी की हालत में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

भाई बोला- 40 बार सांप डस चुका है
पीड़िता के भाई आजाद का कहना है कि “मेरी बहन को इससे पहले भी अलग-अलग मौकों पर 40 बार सांप डस चुका है. इलाज कराने के लिए हम उसको लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर तक ले गए, लेकिन हर बार वह बच गई. यह किसी किताब या कहानी की तरह लग सकता है, लेकिन यह हमारी हकीकत है.”
फिलहाल युवती का स्वास्थ्य स्थिर
वहीं देवा सीएचसी में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल दृष्टिकोण से ऐसी स्थिति दुर्लभ है. हालांकि फिलहाल युवती का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है, मगर परिजन इसे अलौकिक घटना मान रहे हैं. वहीं, गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार सांप बार-बार इसी युवती को क्यों निशाना बना रहा है. सीएसची के अधीक्षक ने कहा कि इस लड़की को कई बार हमारे यहां लाया जा चुका है.
सीएसची के अधीक्षक ने कहा कि हर बार लड़की के परिवार वाले सांप के काटने की बात बताते हैं, लेकिन एक ही लड़की को 41 बार सांप काट ले ये बात अपने आप में शक पैद करती है.
ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, लोगों ने थाना घेरकर की पत्थरबाजी; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…