Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क


दीपिका पादुकोण
Himesh Reshammiya Deepika Padukone Song: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. साल 2006 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका का नाम आज देश-दुनिया में है. उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर हर किसी का दिल जीता है. अपने 19 साल के करियर में दीपिका एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी लेडी सुपरस्टार मानी जाती हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और एक्ट्रेस की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. लेकिन, आज बड़े पर्दे और लोगों के दिलों पर राज करने वालीं दीपिका कभी मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं.
कन्नड़ सिनेमा से शुरू किया एक्टिंग सफर
दीपिका फिल्मी दुनिया में आने से पहले मॉडल हुआ करती थीं. उन्होंने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया था. वहीं उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. उनकी पहली फिल्म ‘ऐश्वर्या’ थी. साल 2006 में आई ये कन्नड़ फिल्म थी. इसमें दीपिका ने अभिनेता उपेंद्र राव के अपोजिट काम किया था.
हिमेश के इस गाने में दिखी थीं दीपिका
साल 2006 में जहां दीपिका का एक्टिंग डेब्यू हुआ था तो वहीं इसी साल वो हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ में नजर आई थीं. दीपिका ने एक रियलिटी शो के मंच पर हिमेश रेशमिया का धन्यवाद करते हुए बताया था कि हिमेश ने ही उन्हें पहला ब्रेक दिया था.
2007 में हुआ था बॉलीवुड डेब्यू
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था फराह खान ने. दीपिका ने ये भी बताया था कि नाम है तेरा म्यूजिक वीडियो देखने के बाद उन्हें फराह खान और शाहरुख खान ने ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर दिया था. ये पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और आज वो ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि भारतीय सिनेमा का चेहरा भी बन चुकी हैं.