Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…

0
Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…
Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये जगहें, ऐसे प्लान करें सोलो ट्रिप

सोलो ट्रिप के लिए सुरक्षित जगहेंImage Credit source: Pexels/travel.gangtok/Instagram

Best Destination For Solo Travel : घूमना फिरना अमूमन लोगों को पसंद होता है. कुछ समय अपनी बिजी लाइफ से निकालकर लोग किसी दूसरे शहर निकल जाते हैं. किसी को पहाड़ों पर सुकून मिलता है तो कुछ लोग बीच के किनारे सुकून के पिल बिताते हैं. वैसे तो आम तौर पर लोग अपनी फैमिली, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाते हैं. लेकिन आज कल सोलो ट्रैवल का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जिसका मतलब है अकेले घूमना. जब भी अकेले घूमने की बात आती है तो लड़कियों को हमेशा सेफ्टी की टेंशन रहती है. बढ़ते अपराधों को देखते हुए घरवाले भी उन्हें अकेले घूमने के लिए भेजने से घबराते हैं.

लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां आज भी महिलाएं अकेले आरान से घूम-फिर सकती हैं. ये जगहें ऐसी हैं जहां संस्कृति, नेचर और लोगों का स्वभाव भी अकेली महिला को कंफर्ट फील करवाता है. तो अगर आप भी अकेले कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो हम आपके लिए सही जगह का चुनाव करने में मदद करेंगे. जिससे आप सुरक्षित अपनी सोलो ट्रिप को एंजॉय कर सकें. बता दें कि, हम जो जगहें आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वीमेन सेफ्टी (NARI) 2025 की रिपोर्ट में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माना गया है.

ये भी पढ़ें: जनवरी में गुलमर्ग तो दिसंबर में लक्षद्वीपहर महीने के हिसाब से घूम आएं देश की ये जगहें

मुबंई की बीच पर बिताएं सुकून के पल

मुंबई को महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. महानगर होने के बाद भी यहां महिलाएं रात को भी अकेले घूम सकती हैं. आपको यहां अच्छी पुलिस व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर, ट्रांसपोर्ट से लेकर होटल तक में आपको पूरी सेफ्टी महसूस कराई जाती है. आप यहां, जुहू बीच, गेटवे ऑफ इंडिया, सिद्धिविनायक मंदिर, ताज होटल और कई ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोक कर सकती हैं.यहां जाने के लिए ट्रैन, फ्लाइट उपल्बध हैं.

सिक्कम के गंगटोक में कर आए ट्रिप

ये शहर कम भीड़-भाड़ वाला और काफी शांत है. यहां पूरे साल ही टूरिस्ट आते रहते हैं और यहां की सुकून भरी लाइफ को एंजॉय करते हैं.महिलाएं के लिए गंगटोक काफी सेफ माना जाता है. यहां के लोग काफी फ्रेंडली होते हैं और अपने गेस्ट का काफी ख्याल भी रखते हैं. यहां आप पहाड़ और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही हिमालय का अद्भुत नजारा देख सकती हैं. आप ट्रैन या फ्लाइट से गंगटोक पहुंच सकते हैं. गंगटोक का निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है और नियरेस्ट हवाई हड्डा पक्योंग हवाई अड्डा है.

Gangtok

विशाखापट्टनम भी है अच्छा ऑप्शन

विशाखापट्टनम भी महिलाओं के लिए लिए सेफ जगह मानी जाती है. आप यहां के लिए भी सोलो ट्रिप प्लान कर सकती हैं. यहां आपको बीच, पोर्ट और ऐतिहासिक स्थल देखने को मिल जाएंगे. दिन में आप आराम से यहां घूम सकती हैं. हालांकि, रात को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. देर रात बाहर रहने से बचें. यहां पहुंचने के लिए आप फ्लाइट या ट्रैन का सफर तय कर सकती हैं.

Vishakhapattanam

लैंसडाउन की कर आएं ट्रिप

अगर आपको किसी हिल स्टेशन जाना है तो आपके लिए लैंसडाउन एक बढ़िया है. उत्तराखंड में स्थित ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और अपने प्राकृति के लिए जाना जाता है. इसकी खास बात ये है कि इस हिल स्टेशन की देखभाल खुद इंडियन आर्मी द्वारा की जाती है. यहां आपको सुरक्षा के साथ ही पहाड़, झरनें और खूबसूरत वादियों को देखने मिल जाएंगी. अगर आप ट्रैन से आ रही हैं तो कोटद्वार रेलवे स्टेशन उतकर टैक्सी ले सकती हैं. कोटद्वार से लैंसडाउन की दूरी करीब 40 किमी है. बस से आने वाले भी कोटद्वार उतरकर टैक्सी लेकर यहां पहुंच सकती हैं.

Lansdown (1)

मुन्नार को भी चुन सकती हैं

मुन्नार को भारत का सबसे सेफ हिल स्टेशन माना जाता है. यहां आपको हर तरफ हरियाली देखने को मिल जाएगी. सोलो ट्रैवल के लिए मुन्नार भी एक अच्छा ऑप्शन है. यहां आप नेचर को करीब से महसूस कर सकती हैं. इसके अलावा चाय के बागान को एक्सप्लोर कर सकती हैं. मुन्नार का निकटतम हवाई अड्डा कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है और नियरेस्ट रेलवे स्टेशन अलुवा है.

ये भी पढ़ें: Big Waterpark in World: दुनिया के सबसे बड़े वाटर पार्क, लिस्ट में ये है नंबर वन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग