चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग

0
चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग
चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग

कार सवार ने चोरों को सिखाया सबकImage Credit source: X/@DumbDeadShit

सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कभी कोई डांस करते नजर आता है तो कोई गाना गाते तो कोई स्टंट करते. आजकल अपराध से जुड़े वीडियोज भी खूब देखने को मिल जाते हैं और इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग सहम जाते हैं. फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है कि देखने वाले सन्न रह गए. दरअसल, एक कार सवार शख्स को चोरों ने लूटने की कोशिश की और उसपर गोली चला दी, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया. ये घटना न सिर्फ रोमांचक है बल्कि अपराधियों के मुंह पर करारा तमाचा भी है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार से बाहर निकल रहा होता है, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंच जाते हैं और उनमें से एक बदमाश ने बंदूक निकाली और कार वाले पर गोली चला दी. अब मामले में असली ट्विस्ट इसके बाद आता है. चोर द्वारा गोली चलाने के कुछ ही सेकंड बाद कार सवार भी अपनी बंदूक निकाल लेता है और दोनों बदमाशों पर धड़ाधड़ फायर करने लगता है. देखते ही देखते चोरों का प्लान फेल हो गया, कार सवार ने अपराधियों को सबक सिखा दिया. हालांकि इस घटना में वो खुद घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई थी.

इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @DumbDeadShit नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चोर एक गाड़ी चुराने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें एक आश्चर्यजनक घटना का सामना करना पड़ता है’.

यहां देखें वायरल वीडियो

महज 40 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख 83 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चोरों को लगा आसान शिकार मिलेगा, लेकिन पाला गलत इंसान से पड़ गया’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये देखकर समझना चाहिए कि अपराध का अंजाम हमेशा बुरा ही होता हैट. वहीं कई यूजर्स ने कार सवार की बहादुरी की तारीफ की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क