बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क

0
बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 72 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतका की 21 वर्षीय पोती पल्लवी जाटव ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए डिप्टी एसपी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में 12 सितंबर को 72 वर्षीय वृद्ध महिला परमा देवी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. वृद्ध महिला अपनी 21 वर्षीय नातिन पल्लवी के साथ घर में रहती थी. वहीं महिला का बेटा कृष्ण बिहारी पशु बाड़े में रहता था. रात को परमादेवी अपनी 21 वर्षीय पोती पल्लवी उर्फ मिनी के साथ सो रही थीं. तभी वृद्ध महिला परमा देवी की हत्या सिलबट्टे से कुचलकर की गई थी.

प्रेमी संग मिलकर की दादी की हत्या
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. साथ ही मामले के खुलासे के लिए एसओजी सर्विलांस और कोच कोतवाली पुलिस को लगाया गया था. इस हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या मृतका की पोती एएनएम की पढ़ाई करने वाली पल्लवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पोती का उसका प्रेम संबंध दीपक से चल रहे थे. दीपक गांव में अपनी बहन रोशनी की ससुराल आता था. दोनों के बीच लंबे समय से नजदीकियां थीं और पल्लवी अक्सर अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी.
युवती ने पुलिस पूछताछ में कबूला सच
पूछताछ के दौरान दादी की हत्या करने वाली पल्लवी ने बताया कि कि दिनांक 11 सितंबर को मेरी दीपक से फोन पर व्हाटसएप्प के माध्यम से चैट पर बात हुई तो दीपक ने बताया कि मैं ग्राम भदेवरा में अपनी बहन रोशनी के घर आया हूं. रात करीब 11 बजे दीपक मेरे घर पर आ गया. उस समय दादी सो रही थीं. दीपक मेरे कमरे में आ गया, हम दोनों आपस में प्रेम-प्रसंग की बातचीत कर रहे थे तभी दादी की आंख खुल गई और उन्होंने हम दोनों को देख लिया और चिल्लाने का प्रयास किया.
दीपक ने पास में रखे हुए पत्थर को उठाकर दादी के सिर में मार दिया. दादी चारपाई पर ही लहुलुहान होकर बेहोश हो गईं. पत्थर का शिल टूटकर नीचे गिर गया. मैंने भी दादी के सिर में दो-तीन वार किए तो दादी चारपाई पर ही मर गईं. उसके बाद दीपक और मैंने बाथरूम में हाथ धुल लिए और दीपक मेरे घर से निकलकर अपनी बहन रोशनी के घर चला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क| अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क