बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क

0
बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क

अस्पताल में भर्ती महक.
अपने प्यार को हासिल करने के लिए एक युवती ने पहले परिवार और सिस्टम के साथ दो-दो हाथ किए. अपनी बात समझाने के लिए बाकायदा वीडियो जारी किए, लेकिन फिर भी जब उस युवती की एक न चली तो पिता की लाइसेंसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली. प्यार, परिवार और समाज की समझ से लड़ती यह उस बीए की छात्रा की कहानी है, जो इस समय सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही बीए की छात्रा महक की हालत लगातार बिगड़ रही है. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर मोहल्ले में रहने वाली महक सिंह ने 3 सितंबर को खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. महक आर्मी से रिटायर्ड मध्य प्रदेश के रीवां त्योंथर बाबूपुर के रहने वाले धर्मराज सिंह की बेटी है जिनका प्रयागराज के सदियापुर मोहल्ले में मकान है. महक के पिता आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे.

दूसरी जाति के लड़के से शादी बनी वजह
इस विवाद की जड़ है महक का तीन साल से चल रहा लव अफेयर. 25 जून को महक ने अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज की थी. जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्हें यह बात नागवार गुजरी. उन्होंने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया. इसको लेकर घर में विवाद शुरू हो गया. कई रिश्तेदारों और घरवालों ने बेटी को समझाया और उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसके बाद महक ने घर पर रखी पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली.
क्यों मारी महक ने खुद को गोली?
महक के पिता धर्मराज सिंह ने बेटी महक की शादी मध्य प्रदेश में ही तय की थी. लड़का बैंक में कैशियर के पद पर था, लेकिन महक की उम्र 18 साल नहीं थी. इसलिए वह अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पा रही थी, 25 जून को 18 साल पूरे होने पर शिवम और महक ने कोर्ट मैरिज कर ली. इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने शादी मानने से इनकार कर दियाय इसके बाद शुरू हुआ महक के घर वालों का उसके ऊपर जुल्म का सिलसिला. जिसका खुलासा करने के लिए उसने दो वीडियो जारी किए और बात जब फिर भी परिजनों को समझ नहीं आई तो उसने खुद को गोली मार ली.
वीडियो बनाकर समाज से की भावुक अपील
3 सितंबर को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारने के पहले महक ने दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में इंसाफ के लिए जारी किए. इन वीडियो में उसने अपने प्यार, लव मैरिज, कोर्ट मैरिज और उससे होने वाली ज्यादतियों का जिक्र किया. अपने वीडियो में महक ने उसने यह कहते हुए मदद की गुहार लगाई थी कि प्यार किया, शादी कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया. महक ने अपनी और अपने प्रेमी की जान का खतरा बताया.
वीडियो में महक ने बया किया दर्द
वीडियो में महक ने कहा- मेरा नाम महक सिंह है. मेरे पति का नाम शिवम नागर है. उनके पिताजी का नाम सुधीर कुमार नागर है, जो करेला बाग लाल कॉलोनी, थाना करेली के पास रहते हैं. मैंने अपनी मर्जी से शिवम नागर से शादी की है और मैं उनके साथ ही रहना चाहती हूं. लेकिन मेरे घर वाले इसके खिलाफ हैं. मैं बालिग हूं और अपने अनुसार पति चुनने का अधिकार रखती हूं. इसलिए मैं चाहती हूं कि मुझे अपने पति के घर जाकर रहने दिया जाए.
‘जीवनसाथी चुनने का अधिकार है’
कहा- मैं बालिग हूं और मुझे अपने हिसाब से अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकार है. मैं अपने पति के साथ बहुत खुश रहूंगी, यह मुझे भलीभांति ज्ञात है. लेकिन मेरे परिजनों ने मेरी इच्छा के खिलाफ जबरन मेरी सगाई किसी और से करा दी. उन्होंने मुझे धमकी दी कि यदि मैं अपनी पसंद से शादी करूंगी तो वे मेरे पति की हत्या कर देंगे. इस डर से मुझे जबरन सगाई करने के लिए मजबूर किया गया. मेरी शादी फरवरी माह में तय की गई है, जबकि मैं उससे शादी नहीं करना चाहती. यदि मुझ पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया गया तो मैं आत्महत्या करने को विवश हो जाऊंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री सर्वेश्वरी समूह के 65 वें स्थापना दिवस समारोह की बैठक गम्हरिया आश्रम…- भारत संपर्क| ‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क| ‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…| GST के इस नियम से कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क