लव मैरिज की, घर जमाई बना फिर चढ़ा लिया कर्जा… ऐसे हालात बने कि शख्स ने कर… – भारत संपर्क

0
लव मैरिज की, घर जमाई बना फिर चढ़ा लिया कर्जा… ऐसे हालात बने कि शख्स ने कर… – भारत संपर्क

गोरखपुर में शख्स ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पारिवारिक और सामाजिक विरोध के साथ आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर एक 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक सागर ने इंटर कास्ट मैरिज की थी. जिसके बाद उसकी घरवालों से अनबन हो गई और वह अपनी ससुराल में रहने लगा. लेकिन पारिवारिक और सामाजिक विरोध के साथ वह आर्थिक रूप से टूटता चला गया. कई दिनों बाद सागर अपने गांव लौटा और शनिवार की रात में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड करना माना जा रहा है. यह पूरा मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव का है.

पूरे गांव में पसरा मातम
गांव में 28 साल के सागर ने कर्ज और मानसिक तनाव के बोझ में अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिससे उसके परिवार वालों के साथ-साथ गांववालों को भी झकझोर कर रख दिया है. सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू ने कुछ समय पहले ही इंटर कास्ट में शादी की थी. वह अपने ससुराल में ही पत्नी के साथ रहता था. सागर को पारिवारिक और सामाजिक विरोध के साथ-साथ आर्थिक तंगी ने भी मानसिक रूप से तोड़ दिया था. कुछ दिन पहले ही सागर अपने पैतृक गांव लौटा था. यहीं पर उसने खुदकुशी की है. पूरे गांव में मातम पसर गया है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
सूचना पर मौके पर पहुंची खजनी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का कारण कर्ज मान रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सागर काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का था. उन लोगों ने बताया कि इंटर कास्ट विवाह करने की वजह से उसे सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा और अपने परिवार से ताने भी सुनने पड़े. कुछ महीनों के अंदर उस पर कर्ज भी काफी बढ़ गया था और वह उसे चुकाने में असमर्थ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइली सरकार से यह बात मनवाई जा सकती है, फिलिस्तीन मुद्दे पर खामेनेई ने क्यों कही यह… – भारत संपर्क| लोकप्रिय अधिवक्ता मुकुल झा का आकस्मिक निधन – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19 का पहला एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट को शो से किया गया बाहर – भारत संपर्क| लव मैरिज की, घर जमाई बना फिर चढ़ा लिया कर्जा… ऐसे हालात बने कि शख्स ने कर… – भारत संपर्क| दूसरे को फंसाने के लिए रची साजिश, फिर मंदिर के बाहर बैठे दिव्यांग को पत्थर…