बारिश के बाद मेगा परियोजना से उत्पादन बढ़ाने पर जोर, सीएमडी…- भारत संपर्क

0

बारिश के बाद मेगा परियोजना से उत्पादन बढ़ाने पर जोर, सीएमडी ने गेवरा खदान का किया निरीक्षण

कोरबा। एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खदान के कोल फेस तक पहुंचकर विभागीय और आउटसोर्सिंग कंपनियों के खनन कार्यों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने खदान में उत्पादन व उत्पादकता कार्य की समीक्षा की। सीएमडी ने खासतौर पर बारिश के बाद अब कोयला उत्पादन बढ़ाने की रणनीति पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को तय लक्ष्य के अनुसार कोयला उत्पादन को लेकर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बारिश की वजह से गेवरा प्रोजेक्ट में जलभराव को देखते हुए खदान से जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएमडी ने गेवरा हाउस में क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने और परिचालन दक्षता को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके त्यागी, मुयालय से महाप्रबंधक (सुरक्षा) प्रकाश राय सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि एसईसीएल की गेवरा खदान को चालू वित्तीय वर्ष में 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य के मुकाबला खदान में लगभग 25 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन हुआ है। बारिश की वजह से एसईसीएल की गेवरा के अलावा जिले में स्थित एसईसीएल की अन्य खदानों में उत्पादन कार्य पर खासा असर पड़ा है।
बॉक्स
इको पार्क का किया अवलोकन
एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने खदान में कोयला उत्पादन की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही गेवरा खदान में विकसित किए जा रहे रहे ईको पार्क स्थल का भी निरीक्षण किया। सीएमडी ने कोयला उत्पादन के साथ ही पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…| सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क| बिहार चुनाव में 30 फीसदी टिकट काटेगी BJP! कारण तलाशने में जुटी पार्टी; अमित…