Bigg Boss 19: दोस्ती में दरार? अभिषेक बजाज ने आवेज़ दरबार को दी फरहाना-नेहल से… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: दोस्ती में दरार? अभिषेक बजाज ने आवेज़ दरबार को दी फरहाना-नेहल से… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: दोस्ती में दरार? अभिषेक बजाज ने आवेज़ दरबार को दी फरहाना-नेहल से दूर रहने की सलाह

दोस्ती में आया ट्विस्ट Image Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 Update: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. घर के अंदर का माहौल तेजी से बदल रहा है. इसी बदलाव का एक नजारा हाल ही में कंटेस्टेंट आवेज़ दरबार और अभिषेक बजाज के बीच देखने को मिला. दोनों को बाथरूम एरिया में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें अभिषेक, आवेज़ को फरहाना और नेहल चुडासमा से दूरी बनाने की सलाह देते नजर आए.

अभिषेक ने आवेज़ से सीधे तौर पर पूछा, “तुम फरहाना और नेहल के साथ क्यों बैठते हो?” इस पर आवेज़ ने जवाब दिया, “क्योंकि मेरे पास कोई है ही नहीं.” अभिषेक ने तुरंत उन्हें यकीन दिलाया, “हम हैं न, उनको छोड़ेगा तभी तो हम आएंगे, क्योंकि मुझे उनके साथ बैठना पसंद नहीं.” इस पर आवेज़ ने सफाई दी कि “तुम लोग अलग बैठते हो इसलिए मैं उनके पास जाता हूं. मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है, मैं तो बस टाइम पास के लिए बैठता हूं.”

आवेज़ का अपना उसूल

अभिषेक के बार-बार टोकने पर आवेज़ ने अपनी बात खुलकर रखी. उन्होंने कहा, “मेरा सिंपल है. मुझे किसी से बात करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं सबसे बिंदास बात करता हूं.” उन्होंने आगे बताया कि वो जिन लोगों को पसंद नहीं करते, उनके करीब नहीं जाते. उन्होंने जीशान और बसीर का नाम लेते हुए कहा कि वो उनसे दूर रहते हैं. साथ ही, उन्होंने अमाल और शहबाज से भी थोड़ी दूरी बनाए रखने की बात कही, लेकिन ये भी साफ किया कि वह उनसे बात करते हैं पर बहुत ज्यादा नहीं.

गलतफहमी का शिकार हुए शहबाज

बातचीत के दौरान जब शहबाज का जिक्र आया, तब अभिषेक ने कहा, “देख, अभी तू शहबाज की बात कर रहा है, तेरे साथ ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. प्रणित ने बोला है कि शहबाज से दूरी रखने को.” इस पर आवेज़ ने तुरंत इस बात को गलत साबित करते हुए कहा, “उसने मुझे कुछ नहीं बोला, मैं खुद बोल रहा हूं. प्रणित तो बोल रहा है कि वो खुद बात करता है उससे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क| बिहार चुनाव में 30 फीसदी टिकट काटेगी BJP! कारण तलाशने में जुटी पार्टी; अमित…| *चोरों के हौसले बुलंद, ठेले में हुई चोरी, बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे…- भारत संपर्क| Oily Skin Care Myths: ऑयली स्किन केयर से जुड़ी गलतफहमियां, जिनपर ज्यादातर लोग…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 1200 से अधिक श्रमिकों का हुआ नि:शुल्क परीक्षण, रायगढ़ में हुआ… – भारत संपर्क न्यूज़ …