Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क

0
Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क
Upcoming Films: बहुत हुआ 'धुरंधर', अब आएगा DON... रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों पर धांसू अपडेट आ गया

रणवीर की 4 फिल्मों पर क्या अपडेट आया?

Ranveer Singh Upcoming Films: रणवीर सिंह लगातार एक सॉलिड हिट के इंतजार में हैं. पर पिछली फिल्में उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हुई. यही वजह थी कि उनकी अपकमिंग फिल्मों पर खतर बन गया. पर जबसे एक्टर की ‘धुरंधर’ की पहली झलक सामने आई है, तबसे रणवीर सिंह को लेकर माहौल सेट है. उनका फिल्म में जैसा अंदाज है, वो लोगों को पसंद आया. फिल्म इसी साल दिसंबर की शुरुआत में रिलीज होने जा रही है. हालांकि, उनके खाते में और भी कई बड़ी फिल्में हैं. पर बीते दिनों रणवीर सिंह लद्दाख में फिल्म की शूटिंग करते नजर आए थे. इसी बीच उनकी अगली 3 बड़ी फिल्मों पर अपडेट सामने आ गया है.

हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि आदित्य धर की ‘धुरंधर’ प्रोडक्शन के आखिरी स्टेज पर है. जियो स्टूडियो प्रोडक्शन वाले ही फिल्म को ला रहे हैं. जो पिक्चर का काम जल्द ही खत्म कर देंगे. लेकिन उसके बाद एक्टर सबसे बड़ी तैयारी करने वाले हैं. जानिए किन 3 फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल फिक्स कर लिया है?

रणवीर सिंह की 3 फिल्मों पर बड़ा अपडेट

नई रिपोर्ट से पता लगा कि रणवीर सिंह की Dhurandhar का काम 15 अक्टूबर तक कंप्लीट कर लिया जाएगा. फिल्म के लास्ट लेग का काम तेजी से निपटाया जा रहा है. वहीं फिल्म की बाकी स्टार कास्ट अगले 10 दिन तक शूट करेगी, जिसके बाद शूटिंग पूरी हो जाएगी. वहीं मेकर्स दिवाली के आसपास ही फिल्म का प्रमोशन कैंपेन शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही साथ एडिट वर्क भी चलता रहेगा. दरअसल फिल्म का 65 परसेंट एडिट वर्क पहले ही लॉक हो चुका है. कहा जा रहा है कि फिल्म की पहली कॉपी अक्टूबर के एंड तक तैयार कर ली जाएगी. ‘धुरंधर’ को 5 दिसंबर को रिलीज करने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन टीम तेजी से काम कर रही है.

DON 3 के लिए क्या प्लानिंग हुई?

हालांकि, अभी भी फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं है. एक बार 15 अक्टूबर को शूट पूरा हो जाए, उसके बाद ही फाइनल कॉल लिया जाएगा. सबसे बड़ा अपडेट यह है कि अक्टूबर के एंड से रणवीर सिंह अगली फिल्म Don 3 की तैयारियां शुरू करेंगे. दरअसल 2026 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. इस दौरान वो फरहान के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन भी करेंगे. वहीं, एक्शन टीम के साथ भी बातचीत होगी. दरअसल उनके साथ बड़े एक्शन की प्लानिंग हो रही है. फिल्म के लिए एक बड़ा शेड्यूल यूरोप में प्लान किया गया है. कहा जा रहा है कि यह फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म होगी. दरअसल फरहान फिल्म के लिए James Bond वाली राह पर चलेंगे.

तीसरी बड़ी फिल्म अब आएगी?

कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह जल्द Jai Mehta की जॉम्बी फिल्म में भी दिखने वाले हैं. जो 2026 के दूसरे क्वार्टर में फ्लोर पर जा सकती है. साथ ही मैडॉक वालों के साथ एक टाइम ट्रैवल फिल्म को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसे Amit Ravindranath Sharma डायरेक्ट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: 19 वर्ष से लंबित प्रकरण का हुआ निराकरण : कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क| पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…