PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच रद्द हो गया क्या? एशियन क्रिकेट काउंसि… – भारत संपर्क

0
PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच रद्द हो गया क्या? एशियन क्रिकेट काउंसि… – भारत संपर्क

एशिया कप: पाकिस्तान-यूएई के मैच पर खतरा! (PC-PTI)
Pakistan vs United Arab Emirates: एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएई की टक्कर होनी है लेकिन इस मैच से पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक कदम से बवाल मच गया है. दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) और यूएई (UAE) के मैच का ट्विटर पोस्ट एसीसी ने डिलीट कर दिया है इसके बाद मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत की थी, जिनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हैंडशेक करने से रोका था.
पाकिस्तान-यूएई का मैच हो पाएगा?
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मैच का पोस्ट डिलीट किया है और इसके बाद से पाकिस्तान की मैच में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है. टीम के होटल से रवाना होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है लेकिन हालत ये है कि अबतक मैच का होना तय नहीं है. पाकिस्तान ने बुधवार को होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी जिससे संदेह और बढ़ गया. हालांकि पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को काफी देर तक प्रैक्टिस की थी.

एशिया कप के इस मैच का ट्विटर पोस्ट डिलीट
पीसीबी ने आईसीसी को लिखा दूसरा खत
रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी और आईसीसी मैच रेफरी का मुद्दा अबतक नहीं सुलझा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में दूसरा खत लिखा है. पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि पायक्रॉफ्ट को उनके मुकाबले से हटाया जाए. बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के खिलाफ मैच के बाद काफी भद्द पिटी है. ये टीम मैच तो बुरी तरह हारी ही इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और ये मुद्दा बहुत बड़ा बन गया. एसीसी और पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने इस मामले में सोशल मीडिया पर सीधे तौर पर रेफरी पर निशाना साधा. यही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर को भी निलंबित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत पर…- भारत संपर्क| Scholarship: यूरोप के इस देश से करें हायर एजुकेशन, ट्यूशन फीस माफ, भारतीय…| Thar से आया डिलीवरी बॉय! देख कस्टमर के उड़ गए होश, Video वायरल| Ajey: The Untold Story of a Yogi: इन देशों में बैन हुई सीएम योगी की बायोपिक,… – भारत संपर्क| PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच रद्द हो गया क्या? एशियन क्रिकेट काउंसि… – भारत संपर्क