Scholarship: यूरोप के इस देश से करें हायर एजुकेशन, ट्यूशन फीस माफ, भारतीय…


यूराेप के इस देश से प्राप्त करें हायर एजुकेशनImage Credit source: Getty image
Scholarship: विदेशों से हायर एजुकेशन प्राप्त करने का सपना देख रहे भारतीय युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. अब हायर एजुकेशन के लिए भारतीय युवाओं को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, बल्कि उनकी ट्यूशन फीस माफ होगी और ऊपर से उन्हें अतिरिक्त 22 हजार प्रति माह दिए जाएंगे. बशर्तें उनका चयन हुआ हो. यूरोप के एक देश ने अपने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए इंटरनेशनल छात्रों को ये सुविधाएं देने का ऐलान किया है.
आइए जानते हैं कि यूरोप के किस देश ने इतना लुभावना स्कॉलरशिप प्राेग्राम ऑफर किया है. कैसे इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकता है. साथ ही जानेंगे कि अधिक जानकारी कहां से प्राप्त कर सकते हैं.
स्टाइपेंड के साथ फीस माफ कर रहा हंगरी
हायर एजुकेशन के लिए इंटरनेशनल छात्रों को यूरोपियन देश हंगरी बुला रहा है. विशेष ये है कि हंगरी उन देशाें के छात्रों को स्काॅलरशिप ऑफर कर रहा है. विशेष ये है कि हंगरी उन देशों के छात्रों को स्काॅलरशिप ऑफर कर रहा है, जिनके साथ उसका द्विपक्षीय समझौता है. देशों की इन सूची में भारत में भी शामिल है. स्काॅलरशिप के तहत हंगरी सरकार इंटरनेशनल छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए स्टाइपेंड के साथ-साथ उनकी ट्यूशन फीस माफ करेगा. स्टाइपेंड के तौर पर इंटरनेशनल छात्रों को प्रति महीने HUF 43,700 (लगभग ₹22,000) दिए जाएंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा भी दे रहा
हंगरी इंटरनेशनल छात्रों को स्टाइपेंड, ट्यूशन फीस माफी के साथ ही हेल्थ इंश्याेरेंस सुविधा भी दे रहा है. हेल्थ इंश्योरेंस सुविधा के तहत किसी बीमारी की स्थिति में इंटरनेशनल छात्रों को हंगरी के अस्पतालों में फ्री उपचार की सुविधा मिलेगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
हंगरी की तरफ से इंटरनेशनल छात्रों को दी जा रही Stipendium Hungaricum Scholarship के लिए भारतीय छात्र केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं. वहीं आवेदन आधिकारिक पोर्टल stipendiumhungaricum.hu के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन के दौरान छात्रों को मोटिवेशन लेटर, अकादमिक ट्रांसस्क्रिप्ट, प्रूफ ऑफ लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए.
हंगरी की 30 से अधिक यूनिवर्सिटी से करें डिग्री
हंगरी की तरफ से इंटरनेशनल छात्रों को दी जा रही Stipendium Hungaricum Scholarship के लिए 18 साल की उम्र पार कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्कॉलरशिप हंगरी की 30 से अधिक यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों में डिग्री के लिए दी जा रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की पर 20 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट