बीमार पत्नी की पति व जेठानी ने की पिटाई- भारत संपर्क

0

बीमार पत्नी की पति व जेठानी ने की पिटाई

कोरबा। बीमार होने पर जब पत्नी ने पति से इलाज कराने की बात कही तो इलाज कराना दूर, उसके साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट को अंजाम दिया गया।पीडि़ता का पति गजपाल दास महंत ग्राम कल्गामार थाना करतला का निवासी है। वर्ष 2021 में गजपाल दास महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। घटना दिनांक 13 सितम्बर को पीडि़ता की तबीयत खराब थी उसने पति को बताया कि मेरा तबियत खराब है, ईलाज कराने ले चलो। उसी समय सुबह करीब 10 से 11 बजे के मध्य पति गजपाल ने बोला कि तुम बार- बार ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के लिये बोलती हो। शादी हुए पांच साल हो गया है, अभी तक बच्चा नहीं दे पा रहीं हो। आज तुझे जान से मारकर खत्म कर दूंगा बोलकर गाली- गलौच कर हाथ-मुक्का तथा लात से मारपीट की। उसी समय पीडि़ता की जेठानी सरोज बाई महंत आ गई और बोली कि इसे घर से निकालो दूसरा शादी कर लाएंगे बोलकर हाथ- मुक्का, लात एवं चप्पल से मारपीट किया। मारपीट से चोटिल पीडि़ता जान बचाकर वहां से भागी और किसी तरह राह चलते व्यक्ति से मोबाईल मांग कर अपने भाई भागवत को फोन कर पूरी बात बताई। भाई भागवत, यगेन्द्र तथा पिता भरतदास महंत पीडि़ता को लेने के लिए आए और मायके ग्राम रतनमहका खरसियां लेकर गये। मायके से लौटी पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी गजपाल दास महंत व सरोज बाई महंत के विरुद्ध धारा 296, 3(5), 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव: 20 जिलों के नेताओं से संवाद, संगठन को मजबूत करने पर फोकस,…| Fed Rate Cut : 9 महीने बाद अमेरिका से आई गुड न्यूज, 2025 में…- भारत संपर्क| पीएम ने आदिवासियों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू किया आदि कर्मयोगी अभियान, 11 कर… – भारत संपर्क| पोहा या उपमा… दोनों में से नाश्ते के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?