Fed Rate Cut : 9 महीने बाद अमेरिका से आई गुड न्यूज, 2025 में…- भारत संपर्क

0
Fed Rate Cut : 9 महीने बाद अमेरिका से आई गुड न्यूज, 2025 में…- भारत संपर्क
Fed Rate Cut : 9 महीने बाद अमेरिका से आई गुड न्यूज, 2025 में पहली बार लोन हुआ सस्ता

अमेरिकी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल

साल 2025 में पहली बार अमेरिका से काफी अच्छी खबर सुनने को मिली है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी ब्याज दरों में 9 महीने के बाद 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. जिसके बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों की रेंज 4 फीसदी से 4.25 फीसदी हो गई है. इससे पहले आखिरी बार पॉलिसी रेट में दिसंबर 2024 में कटौती देखने को मिली थी. तब फेड ने 25 बेसिस प्वाइंट रेट कट किया था. साल 2024 में फेड की ओर से 1 फीसदी का रेट किया गया था. इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में मिलाजुला असर देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

डॉलर इंडेक्स की बात करें तो गिरावट देखने को मिल रही है. फेड रिजर्व पर ब्याज दरों में कटौती का काफी समय से दबाव था. जहां एक ओर अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंंप फेड पर दबाव बना रहे थे. वहीं दूसरी ओर आम पब्लिक की ओर से कर्ज को सस्ता करने की डिमांड की जा रही थी. लेकिन ट्रंप के टैरिफ प्रोग्राम के बाद अमेरिका में महंगाई बढ़ने का अनुमान लगाए जाने लगा. लेकिन अभी तक महंगाई के आंकड़े जो अमेरिका से आए हैं, उसमें कोई खास चिंता की बात दिखाई नहीं दी है. जिसकी वजह से फेड ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है.

अभी दो और होंगे कट

अमेरिकी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन ने संकेत दिया कि मौजूदा साल में दो बार और ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. इसका मतलब है कि नवंबर और दिसंबर में होने वाली पॉलिसी पॉलिसी मीटिंग में फेड की ओर से 25-25 बेसिस प्वाइंट यानी कुल 50 बेसिस प्वाइंट की और कटौती की जा सकती है. फेड मीटिंग में एक मेंबर गवर्नर मिरान डिसेंट ने इसी बार 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने की सिफारिश की. लेकिन पैनल में बहुमत 25 बेसिस प्वाइंट का था. जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की जाएगी. फेड के संकेतों के अनुसार मौजूदा साल में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है.

एक साल में चौथी कटौती

वैसे बीते एक साल में अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने चार बार कटौती की है. सबसे पहले 18 सितंबर 2024 को फेड ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. उसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती. इसका मतलब है कि लगातार तीन महीनों में फेड ने ब्याज दरों में एक फीसदी की कटौती की थी. उसके बाद 9 महीने का ब्रेक लेकर अब दोबारा से ब्याज दरों में कटौती की है. इसका मतलब है कि एक साल में 1.25 फीसदी की कटौती कर चुका है. अगर फेड दिसंबर तक 50 बेसिस प्वाइंट की और कटौती करता है तो पॉलिसी रेट की रेंज 3.50 फीसदी से 3.75 फीसदी पर आ जाएगी. फेड के संकेतों के अनुसार साल 2026 और 2027 में एक एक ही बार रेट कट होगा.

अमेरिकी शेयर बाजार में मिलीजुली प्रतिक्रिया

ब्याज दरों में कटौती और आने महीनों में और दो और कटौती के संकेत मिलने के बाद भी अमेरिकी शेयर बाजार में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो सिर्फ डाव जोंस ही हरे निशान पर बंद हुआ. अमेरिकी इंडेक्स 260 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 46,018.32 अंकों पर बंद हुआ. जबकि नैस्डैक कंपोजिट करीब 73 अंकों की गिरावट के साथ 22,261.33 अंकों क्लोज हुआ. खास बात तो ये है कि नैस्डैक 22,058.92 अंकों के साथ दिन लोअर लेवल पर भी दिखाई दिया. एसएंडपी 500 की बात करें तो करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और 6,600.35 अंकों पर बंद हुआ.

सोने की कीमतों में भी गिरावट

वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 22.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 3,695.60 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम मामूली 4.35 डॉलर प्रति ओंस की ​तेजी के साथ 3,664.25 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दे रहे हैं. जबकि बुधवार को शुरुआती सत्र में गोल्ड की कीमतें 37 डॉलर प्रति ओंस के पार कारोबार करती हुई दिखाई दे रही थी. जबकि चांदी के दाम पूरी तरह से फ्लैट दिखाई दिए. जहां कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर 0.24 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 42.05 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 0.16 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 41.74 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सऊदी और पाकिस्तान के बीच बड़ा रक्षा समझौता, भारतीय विदेश मंत्रालय का पहला बयान आया… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: डूसू चुनाव के लिए मतदान आज, दो पालियों में होगी वोटिंग, कल…| Video: पति ने पत्नी को पुल से दिया धक्का, नीचे थी रेलवे लाइन, ऐसे बची जान… जनता ने…| Disha Patani House Firing: ग्लॉक और जिगाना पिस्टल से दिशा पाटनी के घर हुई थ… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव: 20 जिलों के नेताओं से संवाद, संगठन को मजबूत करने पर फोकस,…