राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार ने ग्रामीणों को…- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार ने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

कोरबा। राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य सलाहकार एवं संभाग प्रभारी (बिलासपुर) मोनिका सिंह ने जिले के जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्साही, नानपुलाली, पोटापानी, बड़ेबांका तथा कुटेलामुड़ा का भ्रमण कर ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वच्छाग्राहियों से गांव में संचालित कचरा संग्रहण व्यवस्था, विशेष रूप से गीले और सूखे कचरे के पृथकीकरण पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों को घर से ही कचरे को अलग-अलग कर देने की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त यूजऱ चार्जेस एवं प्रोत्साहन राशि से संबंधित जानकारी साझा कर स्वच्छाग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उसका नियमित उपयोग एवं रखरखाव सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत पाली, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, बीपीएम एनआरएलएम, स्वच्छाग्राही, सरपंच, सचिव, स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …