Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे


स्कूटी फनी वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और हम अपने दिन का ज्यादातर समय यही व्यतीत करते हैं. यहां हर दिन न जाने कितने वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं. जिन्हें देखने के बाद कई बार जहां हैरानी होती है तो वहीं कई बार हमारे सामने आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां पापा की परी ने कुछ ऐसा किया. जिसकी किसी ने कल्पना नहीं होगी.
वीडियो भले ही छोटा है, लेकिन इसमें जो हुआ वह देखने वालों के लिए हंसी का कारण बन गया. दरअसल, इस वीडियो में दिखता है कि सड़क किनारे एक कार खड़ी है. कार पर कवर चढ़ा हुआ है, यानी मालिक ने ठीक से उसे पार्क करके ढक दिया है ताकि धूल-मिट्टी या बारिश से बची रहे. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन अचानक पीछे से आती एक स्कूटी सवार महिला इस खड़ी कार से टकरा जाती है. टक्कर इतनी ज़ोरदार होती है कि कार हल्की-सी आगे खिसक जाती है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस टक्कर की वजह से महिला का हेलमेट भी सिर से गिर जाता है.
क्या कहा लोगों ने?
ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, क्योंकि लोग गंभीर घटना के बजाय इसमें मौजूद हास्यास्पद पहलू पर ज्यादा ध्यान देते हैं. यहां भी लोगों ने दुर्घटना के खतरे से ज्यादा मजाक ही खोज लिया. कई यूज़र्स का कहना है कि हेलमेट तो महिला ने पहना था, लेकिन टक्कर की वजह से उसका गिर जाना अपने आप में अजीब है. वहीं कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि गाड़ी का कवर कार मालिक को तो सुरक्षित रखने के लिए था, लेकिन स्कूटी सवार महिला के लिए यह बाधा बन गया.
यहां देखिए वीडियो
इस पूरे दृश्य को देखकर लगता है कि महिला शायद ध्यान कहीं और लगाए हुए थी या फिर अचानक संतुलन बिगड़ गया. अब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मुझे मजा आ गया. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस पापा की परी से इस तरह की गलती होना काफी ज्यादा स्वाभाविक है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसे ही छोटे-छोटे वीडियो हमारा मनोरंजन करते हैं.