डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क

0
डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क
डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद सुनाई थी पूरी कहानी

संजय दत्त और दाऊद इब्राहिम

Sanjay Dutt And Dawood Ibrahim Meeting: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की कभी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से नजदीकियां थीं. इस वजह से उन्होंने जेल की हवा भी खाई थी, क्योंकि उन्हें 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में अवैध हथियार रखने के आरोप में दोषी पाया गया था और ये हथियार उन्हें अबू सलेम ने ही रखने के लिए दिए थे. इसके अलावा संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात की थी. वहीं वो दाऊद के घर उसकी पार्टी में भी पहुंचे थे. ये खुलासा खुद संजय दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

1993 में मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद संजय दत्त से पुलिस के अलावा जांच एजेंसियों ने भी पूछताछ की थी. इस दौरान अभिनेता ने दाऊद से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया था. संजू बाबा अपनी फिल्म ‘यलगार’ की शूटिंग के वक्त दाऊद से मिले थे. उनकी मुलाकात अभिनेता और डायरेक्टर फिरोज खान ने कराई थी.

दुबई में दाऊद से मिले थे ‘संजू’

संजू ने बताया था कि उन्होंने दिसंबर 1991 में फिल्म ‘यलगार’ के लिए फिरोज खान को डेट्स दी थीं. फिरोज ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था. फिल्म की शूटिंग दुबई में भी हुई थी. तभी फिरोज खान ने संजय दत्त को दाऊद इब्राहिम से मिलवाया था. संजू ने कहा था, ”शूटिंग के दौरान फिरोज खान ने दाऊद इब्राहिम के साथ मेरा परिचय करवाया था.”

पार्टी के लिए पहुंचे थे दाऊद के घर

संजू ने आगे बताया था कि एक बार शूटिंग के वक्त फिरोज ने उन्हें दाऊद के भाई अनीस से भी मिलवाया था. इसके बाद अक्सर यलगार की शूटिंग के सेट पर अनीस आया करता था. अभिनेता ने आगे बताया था, ”शूटिंग के दौरान एक दिन दाऊद ने हमारी पूरी यूनिट को अपने घर डिनर पर बुलाया था. दूसरे यूनिट मेंबर्स की तरह मैंने भी वो पार्टी अटेंड की थी.”

संजय दत्त ने ये भी बताया था कि पार्टी के दौरान उनकी अंडरवर्ल्ड से जुड़े और भी कई लोगों से मुलाकात हुई थी, जिनमें इकबाल मिर्ची, शरद शेट्टी और छोटा राजन जैसे लोगों का नाम शामिल हैं. उस पार्टी में यलगार की यूनिट के अलावा पाकिस्तान के भी कई कलाकारों ने शिरकत की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को…- भारत संपर्क