दो दरवाजे की हुई चोरी- भारत संपर्क
दो दरवाजे की हुई चोरी
कोरबा। पसान क्षेत्र के एक पंच के निर्माणाधीन मकान से दो दरवाजे की चोरी हो गई। मकान ग्राम कोरबी निवासी शांति सारथी का है। शांति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शांति का कहना है कि उसका योजना अंतर्गत आवास निकला है। वह मकान का निर्माण करा रही है। इस निर्माणाधीन मकान के लिए दो दरवाजा रखा था। इसकी चोरी हो गई। शांति ने गांव में रहने वाले युवक पर संदेह जारी किया है। पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज किया है।