12 हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत, सूरजपुर से…- भारत संपर्क
12 हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत, सूरजपुर से कटघोरा वनमंडल में पहुंचे हैं एक दर्जन हाथी
कोरबा। सूरजपुर से कटघोरा वनमंडल में पहुंचे 12 हाथियों के झुंड ने लोगों का चैन छीन लिया है। झुंड एक ओर जहां धान की फसल को बर्बाद कर रहा है, वहीं दूसरी ओर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहा है। इससे लोग दहशत में हैं। लोग जागकर रात गुजार रहे हैं। कुछ दिनों से कटघोरा वनमंडल में मोरगा के आसपास 12 हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है। इसमें बेबी एलीफेंट भी हैं। झुंड दिनभर जंगल में रहता है। शाम होते ही जंगल से निकलकर खेतों तक पहुंचने लगता है। पैरों से दबाकर फसल को रौंद देता है। बुधवार को हाथियों का झुंड मोरगा से गांव उचलेंगा के रास्ते अरसिया को जाने वाली सड़क पर पहुंच गया। इससे थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया। हाथियों को जंगल की ओर से खदेड़ने के लिए ग्रामीणों का समूह सड़क पर एकत्र हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पखवाड़ेभर से हाथियों का झुंड मोरगा से खिरटी और उचलेंगा के बीच जंगल में ठहरा हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। लोग अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।