बारिश ने बढ़ाई कुम्हारों की परेशानी, नहीं सूख रहे दीये, सता…- भारत संपर्क

0

बारिश ने बढ़ाई कुम्हारों की परेशानी, नहीं सूख रहे दीये, सता रही चिंता आखिर कैसे होगी कमाई

कोरबा। बारिश ने कुम्हारों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बारिश के कारण उनके बनाए मिट्टी के दीये नहीं सूख पा रहे हैं। यदि नवरात्रि के पहले तक बारिश हुई तो किसानों को इससे बड़ा नुकसान होने का अंदेशा है,जिले में नवरात्र से पहले तीन दिनों से हो रही बारिश और मौसम नहीं खुलने की वजह से पारंपरिक तौर से मिट्टी के दीये बनाकर बेचने वाले कुम्हारों के व्यवसाय पर संकट के बादल छाने लगे हैं। कुम्हारों को उम्मीद थी कि दीये बेचकर उन्हें अच्छी आमदनी होगी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया है। जिससे कुम्हारों के चेहरे पर मायूसी छा चुकी है। नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया जाता है, इस दौरान मिट्टी के दीयों की भारी डिमांड रहती है। कुम्हार एक महीने पहले से नवरात्रि के लिए दीये तैयार करने में जुट जाते हैं ताकि इनकी अच्छी आमदनी हो, लेकिन इस बार बारिश ने कुम्हारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कुम्हारों ने बताया कि पिछले एक महीने से हम दीये तैयार करने में जुटे हुए थे। पानी बरसने के चलते सब दीये कच्चे हैं। नवरात्र पूजा के लिए हम मिट्टी के दीये बना रहे थे, लेकिन पानी की वजह से धंधा मंदा चल रहा है। दीया सूखने में समस्या आ रही है। बारिश की वजह से धूप नहीं मिल पा रहा है हमें नुकसान हो रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस्पात टाइम्स के 16 वें स्थापना दिवस पर विशेष – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का…- भारत संपर्क| *ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर गांव में मना जमकर जश्न, बाजे…- भारत संपर्क| राजस्थान में 4th क्लास भर्ती के लिए 24 लाख से अधिक आवेदन, बीटेक-पीएचडी चपरासी…| Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख…