विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की पत्रकारवार्ता, लव जिहाद…- भारत संपर्क

0

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की पत्रकारवार्ता, लव जिहाद और धर्मांतरण सहित अन्य मुद्दों पर निकाली जाएगी हिंदूत्व हुंकार रैली

 

कोरबा। प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिंदूत्व हुंकार रैली को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने चर्चा की। पत्रकारवार्ता के दौरान ऋषि मिश्रा विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचार प्रमुख, विजय राठौर, राणा मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में ना केवल कोरबा वरन् पूरे देश में लव जिहाद या रोमियो जिहाद जो एक इस्लामिकप्फोबिक अप्रमाणित साजिश सिद्धांत है। कोरबा शहर में काम की तलाश में आस पास के गांव व स्थानीय झुग्गी झोपडी में निवासरत् तंग हालातों में दुकानों व व्यावसायिक संस्थानों में कम वेतन पर कार्य कर रही हिंदू युवतियाँ इनके आसान शिकार बन रहे हैं। ऐसे संस्थानो में कार्यरत् युवतियों का संपूर्ण डाटा संस्थान के प्रबंधकों से लिया जाए। उनके काम छोड़ने पर इसकी सूचना प्रशासन को देना आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि अखबार के अनुसार शहर के बालको कुसमुंडा, कोरबा सहित विभित्र क्षेत्रों से लगभग हर एक-दो दिन में लड़कियां गायब हो रही हैं। प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार वर्ष में 2022 के बीच कुल 31 लड़के-लड़कियां लापता हुए हैं। वनांचल क्षेत्रों पसान, पाली और करतला के मजरा तथा टोलों में भी बड़ी संख्या में लड़कियों के गायब होने की घटनाएं सामने आई है। पुलिस विवेचना में यह तथ्य भी सामने आया है कि जो लोग काम की तलाश में बाहर जाते हैं वे प्रायः अपने प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) साथ लेकर निकलते हैं, जबकि अधिकांश गायब हुए लोग बिना किसी प्रमाण पत्र के ही गुम हो गए हैं। लड़कियों की गुमशुदगी के पीछे आम तौर पर प्रेम प्रसंग जैसी धारणाएँ सामने आती हैं। लेकिन यदि ऐसा होता तो आसपास के क्षेत्रों से लड़कों के गायब होने की घटनाएँ भी सामने आती। वास्तविकता यह है लड़के नहीं बल्कि अधिकांशतः सिर्फ लड़कियां ही लगातार गायब हो रही हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल बड़ा होता है कि आखिर लड़कियां किसका शिकार बन रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन इस गंभीर समस्या पर जनजागरण के लिए पिछले 10 वर्षों का विस्तृत आंकड़ा स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किए जाने का आदेश जारी करे। साथ ही पूरे प्रदेश में व्यापक जन-जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है ताकि लडकियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इस चिंताजनक प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सेवा की आड़ में धर्मांतरण/ मंततारण का कुटिल खेल ईसाई मिशनरियों द्वारा चर्च को प्राप्त अवैध फडिंग से व्यापक तौर पर किया जा रहा है। मिशनरी द्वारा संचालित स्कूलों में 26 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे के छात्रों के लिए सरकारी अनुदान प्राप्त होता है, जबकि ईसाई मिशनरियों को पर्याप्त फंडिंग होता है। सेवा ही उ‌द्देश्य है तो शासन के अनुदान पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि कठोर कानून लाकर ऐसे कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान किया जाए तथा धर्म परिर्वतन करने वाले हिन्दूओं को आरक्षण से वंचित किया जाए। इस तरीके के कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों का मतदान का अधिकार भी निलंबित किया जाए। प्रशासन के स्तर पर सतत् निगरानी की व्यवस्था हो, प्रत्येक जिले में कार्यरत एनजीओ की सघन जांच की व्यवस्था किया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क| Kannauj News: विधवा महिला से की शादी, घर छोड़कर भागी तो सनकी पति ने बच्चों … – भारत संपर्क| लालू फैमिली में सब ठीक नहीं? रोहिणी के पोस्ट से अब X तक आई सियासी लड़ाई