Kannauj News: विधवा महिला से की शादी, घर छोड़कर भागी तो सनकी पति ने बच्चों … – भारत संपर्क

महिला के बच्चों पर आरोपी ने तानी पिस्टल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सिरफिरे आशिक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. युवक ने करीब चार महीने पहले तीन बच्चों की मां के साथ शादी की और दोनों घर छोड़कर भाग गए. इस दौरान महिला अपने बच्चों को भी छोड़ गई. वहीं युवक की किसी बात से नाराज होकर महिला अपने घर लौट आई जिसके बाद युवक उसको ढूंढता हुआ उसके घर आया. जब उसकी प्रेमिका उसको नहीं मिली तो उसने महिला के बच्चों को तमंचे के बल पर कैद कर लिया. इसके बाद खुद अपनी कनपटी पर तमंचा रख प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ गया.
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी का है. करीब 26 वर्षीय दीपू नाम का युवक जो तलाग्राम क्षेत्र का रहने वाला है. वह काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के संपर्क में आया और दोनों के शादी कर ली. महिला के तीन बच्चें है, जबकि उसके पति की करीब 1 साल पहले कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी. चार महीने पहले दीपू महिला को अपने साथ भगाकर ले गया और उससे शादी कर ली. वहीं किसी बात पर झगड़ा होने के बाद महिला दीपू को बिना बताए अपने घर लौट आई. काशीराम कॉलोनी में ही अपने बच्चों के साथ रहने लगी.
आरोपी ने बच्चों पर तान दी पिस्तल
वहीं महिला का प्रेमी दीपू उसे ढूंढते हुए काशीराम कॉलोनी पहुंचा लेकिन उसको जब उसकी पत्नी नहीं मिली तो उसने अपनी पत्नी के तीनों बच्चों को तमंचे के बल पर कैद कर लिया. जिसमें दो बच्चे किसी तरह से उसके चंगुल से निकल गए लेकिन एक 8 साल के बच्चे को उसने पकड़ लिया. वहीं थोड़ी देर बाद पूरे इलाके में युवक की इस हरकत से हड़कंप मच गया. सब लोग युवक को बहुत समझा बुझा रहे थे. इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
पत्नी को बुलाने की करता रहा जिद
पुलिस ने भी युवक को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और लगातार अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग करता रहा. जैसे ही युवक की तरफ कोई भी आगे बढ़ता युवक तमंचा अपनी कनपटी, तो कभी बच्चे की कनपटी पर लगा देता. जिससे लोग डर जाते और पीछे हट जाते.
युवक लगातार तमंचे के बल पर आत्महत्या करने व बच्चों को गोली मारने की बात कह कर रहा. युवक अपनी पत्नी को बुलवाने की मांग कर रहा है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक की पत्नी का कुछ पता नहीं चला है और युवक का हंगामा जारी है.