LSR College Controversy: डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में पूर्व राजनयिक के लेक्चर…


क्यों हो रहा विरोध?Image Credit source: LinkedIn
Delhi University : दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज में 11 सितंबर को हुआ एक लेक्चर अब विवादों में घिर गया है. Unstoppable India 2047 नामक इस कार्यक्रम में बतौर स्पीकर पहुंचे रिटायर्ड डिप्लोमैट दीपक वोहरा के कुछ कथित बयानों पर छात्र यूनियन ने आपत्ति जताई है. यूनियन का कहना है कि लेक्चर के दौरान महिलाओं को लेकर अपमानजनक और लैंगिक भेदभाव वाली बातें की गईं, जो न सिर्फ छात्रों की भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि कॉलेज के माहौल और मूल्यों पर भी सवाल खड़ा करती हैं.
यूनियन के मुताबिक, यह सोच महिलाओं के प्रति समाज में मौजूद भेदभाव की मानसिकता को उजागर करते हुए बढ़ावा देती है. अब छात्र यूनियन उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहा है. छात्र यूनियन के बयान और आरोपों पर अब तक दीपक वोहरा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में यह विवाद बढ़ता जा रहा है.
आरोप, अपमानजनक था बयान
एलएसआर स्टूडेंट्स यूनियन के मुताबिक वोहरा के लेक्चर में ऐसे कमेंट्स किए गए, जो मिसोजिनिस्टिक (महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण) और डेरोगेटरी (अपमानजनक) थे. यूनियन के अनुसार, इस तरह की सोच किसी भी शैक्षणिक संस्था के माहौल को खराब करती है और यह कॉलेज की वैल्यू और मानकों के खिलाफ है.
क्या है मामला
यूनियन के मुताबिक, जब प्रिंसिपल ने मजाक में कहा कि वे दोबारा जन्म लें तो महिला बनकर एलएसआर में पढ़ाई करें, तो इस पर वोहरा ने जवाब दिया कि वे दोबारा जन्म लेकर पुरुष ही बनना चाहेंगे. छात्र यूनियन का कहना है कि यह सोच समाज में गहरी जमी महिलाओं के प्रति भेदभाव की मानसिकता को दिखाती है. यूनियन ने उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है.
Unstoppable India 2047
यह लेक्चर बी.ए. प्रोग्राम डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का नाम था Unstoppable India 2047, जिसमें भारत के भविष्य, पॉलिसी और डिप्लोमेसी पर चर्चा होनी थी. लेक्चर के दौरान वोहरा ने एक स्लाइड भी दिखाई, जिसका शीर्षक था भारत की चार आजादियां. इसमें उन्होंने 1947 को हमारे शरीर की आज़ादी, 2022 को हमारे दिमाग की आजादी (नेताजी की प्रतिमा से जुड़ा), 2023 को हमारे आत्मविश्वास की आजादी (चंद्रयान-3 की सफलता) और 2024 को हमारी आत्मा की आजादी (राम मंदिर) बताया.
ये भी पढ़ें – बिहार के इस काॅलेज से करें पढ़ाई, खत्म हो जाएगी जाॅब की टेंशन