स्कॉर्पियो कार से हाईवे पर की स्टंटबाजी… Video वायरल हुआ तो पड़ गए लेने क… – भारत संपर्क

एक आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर काली स्कॉर्पियो से स्टंटबाजी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा अब भी फरार है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. यहां चलती स्कॉर्पियो पर खतरनाक स्टंट करने वाले अश्वनी पाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरे आरोपी रंजीत कठेरिया की तलाश जारी है.
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें अश्वनी पाल और रंजीत कठेरिया चलती स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर ड्रिंक करते और खिड़कियों से लटककर खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे. ये वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक्शन लिया और कार्रवाई करते हुए अश्वनी पाल को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी अश्वनी पाल उर्फ अश्वनी कुमार, कृपा शंकर पाल का बेटा है और सत्तेश्वर मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है.
15 हजार से ज्यादा का कटा चालान
वहीं उसका साथी रंजीत कठेरिया अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी का नाम हाल ही में मंडी में हुए गोलीकांड में भी सामने आ चुका है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि हुई. स्टंटबाजी के लिए इस्तेमाल की गई काली स्कॉर्पियो पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. यातायात पुलिस ने गाड़ी पर 15,500 रुपए का चालान काटा है.
ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल
इसके अलावा एआरटीओ ने ऑनलाइन 17,100 रुपए का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है. यही नहीं, दोनों युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कैंसिल करने की कार्रवाई के लिए फाइल आरटीओ कार्यालय भेज दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ कानून का उल्लंघन है. बल्कि, सड़क पर चल रहे राहगीरों और अन्य वाहनों के लिए गंभीर खतरा भी है. सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने साफ कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की खतरनाक हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके. फिलहाल, पुलिस आरोपी रंजीत कठेरिया की गिरफ्तारी के लिए हाईवे और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और दावा किया है कि उसे बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा.