*बगीचा क्रिकेट समिति का हुआ निर्वाचन, समिति के गठन के बाद बगीचा विकासखंड…- भारत संपर्क

बगीचा, जशपुरनगर। बगीचा क्रिकेट समिति का निर्वाचन संपन्न हो गया है। इस निर्वाचन में सुबोध जायसवाल निर्विरोध अध्यक्ष एवं सुरेश सोरेन निर्विरोध सचिव चुने गए, वहीं आर्यन गुप्ता को उपाध्यक्ष और जगदीश गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।समिति के संरक्षक ताहिर चिश्ती,गुड्डू मिश्रा, मनोज गुप्ता, वरुण जैन ,दीपक सिंह संतोष गुप्ता बनाये गए हैं
वहीं समिति के कार्यसमिति सदस्य अवधेश जायसवाल, नीरज गुप्ता ,कौशल शर्मा, डेविड चिश्ती, विनोद शर्मा, रूपेंद्र कौशले, अनिल तिर्की, सुरजन कुजूर राहुल सुमन, विक्की बाखला, नितिन शर्मा , विवेक अग्रवाल आसिफ राजा,बबला गुप्ता,दीपक राजपूत,खगेन्द्र चौहान,धनंजय निराला, शुभम सिडाम,उमेश सोनी नवीन सिन्हा,मुरली भगत,दिलीप जायसवाल,दिवाकर गुप्ता,जयप्रकाश कुजूर,राकेश भगत,सुबेचंद,भरत गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।
20 सितंबर को बगीचा के हाईस्कूल मैदान में हुए निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु सुबोध जायसवाल और सचिव पद हेतु सुरेश सोरेन को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों आर्यन गुप्ता और संतोष भगत में आर्यन गुप्ता ने 1 मतों से जीत हासिल किया,आर्यन गुप्ता को 14 वोट तो वहीं संतोष भगत को 13 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद के लिए जगदीश गुप्ता और दीपक राजपूत दोनों ही उम्मीदवारों के बीच काफी कड़ा संघर्ष देखने को मिला पर अंतिम दौर में जगदीश गुप्ता ने बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की।जगदीश गुप्ता 15 वोट और दीपक राजपूत 12 वोट मिले।नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा की बगीचा विकासखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने हर संभव प्रयास किया जाएगा, बगीचा विकासखंड मुख्यालय के इकलौते क्रिकेट मैदान के मैदान के समतलीकरण और मैदान में लाइट की सुविधा समेत मैदान में समस्याओं के निराकरण और सुविधाओं के विस्तार के लिए समिति द्वारा शासन से मांग की जाएगी। कार्यकारिणी के गठन के पश्चात समिति के लिए विभिन्न निर्णय भी लिए गए।
नई समिति के गठन के साथ ही बगीचा विकासखंड में क्रिकेट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बगीचा के इकलौते खेल मैदान की समस्याओं का निराकरण करने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल समिति की प्राथमिकता रहेगी। स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि नई समिति के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और बगीचा के क्रिकेट खिलाड़ियों को जिला व राज्य स्तर पर नई पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।