India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क

0
India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क

एक गेंद के बाद क्यों रोका गया भारत-पाक मैच (फोटो-पीटीआई)
IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो कई फैंस को चौंका गया. भारत-पाकिस्तान का मैच पहली गेंद के बाद ही रोकना पड़ा. हार्दिक पंड्या पहला ओवर करने आए और उन्होंने साहिबजादा फरहान को पहली गेंद फेंकी. पंड्या की हार्ड लेंग्थ गेंद को फरहान ने रोका. लेकिन अचानक इस गेंद के बाद खेलना रोकना पड़ा. किसी फैन को समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ है. दरअसल फरहान ने गेंद खेलने के तुरंत बाद पाकिस्तानी पवेलियन की ओर इशारा किया और तुरंत फीजियो मैदान पर दौड़कर आया.
चोट नहीं लगी तो फीजियो क्यों बुलाया?
पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान को गेंद नहीं लगी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फीजियो को मैदान पर बुला लिया और इसकी वजह थी उनके हाथ की टेपिंग. बता दें पंड्या की गेंद बल्ले पर लगने के बाद साहिबजादा फरहान के हाथों में झनझनाहट हुई. जिसके बाद उन्होंने फीजियो को बुलाया. फीजियो ने उनके हाथों में और ज्यादा टेपिंग की. जिसकी वजह से खेल डेढ़ मिनट के लिए रोकना पड़ा.

भारत-पाकिस्तान मैच का LIVE BLOG देखें

Pakistan opener Sahibzada Farhan required physio attention after being struck on the hand by the first ball.#TOKInAsiaCup #PAKvIND pic.twitter.com/ZpPhr21jU3
— TOK Sports (@TOKSports021) September 21, 2025

इरफान पठान ने उठाए सवाल
इरफान पठान ने साहिबजादा फरहान की इस हरकत की जमकर आलोचना की. पठान ने कहा कि साहिबजादा फरहान ने सिर्फ एक गेंद के बाद मैच रुकवा दिया. उन्हें हाथों की टेपिंग ड्रेसिंग रूम से ही करके आनी चाहिए थी. उन्होंने एक गेंद के बाद इतना समय खराब किया, इतने में पहला ओवर पूरा हो सकता था.
भारत ने किए दो बदलाव
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया वहीं बुमराह-वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Charanjit Ahuja: संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क| किंग कोबरा के साथ खिलवाड़, फिर देखिए सांप ने क्या किया; दिल दहला देगा VIDEO| लखनऊ: नवोदय के पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक महासमागम, हजारों की भीड़ में गूंजी…| India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क| *बगीचा क्रिकेट समिति का हुआ निर्वाचन, समिति के गठन के बाद बगीचा विकासखंड…- भारत संपर्क