सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क

0

सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा कर्मचारी को नौकरी से किया बर्खास्त

कोरबा। 3 करोड़ 83 लाख 28 हजार के स्वीकृत 34 निर्माण कार्यों की मूल नस्ती एवं दस्तावेज कार्यालय से उपलब्ध नहीं होने के मामले में सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने आदेश जारी कर डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) कुश देवांगन की सेवा समाप्त कर दी है। गौरतलब है कि कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत विभागीय छात्रावास और आश्रमों में निर्माण, नवीनीकरण और अन्य कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। कुश कुमार देवांगन (संविदा) डाटा एण्ट्री आपरेटर आदिवासी विकास कोरबा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत् वर्ष 2021-22 में विभागीय छात्रावास/आश्रमों में लघु निर्माण, नवीनीकरण कार्य से संबंधित अभिलेख कार्य आदेश, प्राक्कलन, तकनीकी स्वीकृति माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर से संबंधित मूल नस्ती एवं दस्तावेज कार्यालय से उपलब्ध नहीं होने के संबंध मे दिये गये बयान तथा शाखा प्रभारी विकास कुमार पाण्डेय सहायक वर्ग 03 के द्वारा लिखित बयान के आधार पर नस्ती गुम होने में संलिप्तता पाये जाने के फलस्वरूप पुलिस थाना रामपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है। कुश कुमार देवांगन (संविदा) डाटा एण्ट्री आपरेटर आदिवासी विकास कोरबा को एकजाई संविदा वेतनमान पर एक वर्ष के लिये नियुक्त किया गया था। दिनांक 22.07.2025 एक वर्ष की सेवा पूर्ण होने के पश्चात् एक माह का वेतन प्रदाय करते हुये सेवा समाप्त की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क| Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क