Navratri 2025 Wishes in Hindi: मां दुर्गा के नौ रूप शक्ति का स्वरूप…नवरात्रि…


नवरात्रि विशेज हिंदी
Navratri 2025 Wishes in Hindi: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर की शुरुआत सोमवार 22 सितंबर से होने जा रही है. पूरे देश में नवरात्रि के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. साल में दो बार नवरात्रि का पावन पर्व आता है, चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. 9 दिन तक भक्त उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन 9 दिनों में मां दुर्गा अपने भक्तिों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आती हैं.
नवरात्रि के पहले दिन ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंभी कतारें देखने को मिलती है. साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं देना का भी सिलसिला शुरू होता है. अगर आप भी नवरात्रि पर कुछ अलग अंदाज में अपनों को विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट कोट्स, विशेज और शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप व्हाट्सअप मैसेज, स्टेटस और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Karva Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर पिया के नाम की मेहंदी से सजाएं हाथ, मोबाइल में अभी से सेव कर लें ये डिजाइन
नवरात्रि का पावन अवसर आया है
हर घर में खुशियों को माया है
सुख-शांति की करते हैं प्रार्थना
यही हम मेरी मां दुर्गा से कामना!!
मां दुर्गा के चरणों में मिले खुशियों का संसार
सजें जीवन में सुख-शांति और प्यार
हर दिन बने सफलता का सार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार!!
हर घर में गूजेंगे जय माता के नारे
सबका जीवन है मां दुर्गा के सहारे
दूर हों जीवन से सारे अंधियारे
नवरात्रि हो मंगलमय हमारे !!
मां दुर्गा का दिन है आया
सबने मां के आगे शिश झुकाया
हम सबपर बना रहे मां अम्बे का आशीर्वाद
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मां अम्बे का आशीर्वाद सदा आपके संग हो
हर खुशी जीवन में आपके रंग हो
दूर रहें सारे दुख और क्लेश
नवरात्रि की शुभकामनाएं विशेष !!
नवरात्रि का शुभ अवसर है खास
सफलता और समृद्धि का हो सदा वास
मां के दरबार में मिलेगा सच्चा सुख
हर इच्छा पूरी होगी हर पल हर मुख
नवरात्रि के हार्दिक शुभकामनाएं !!
मां दुर्गा के नौ रूप हैं शक्ति का स्वरूप
नवरात्रि लाए जीवन में नई उमंग,
मां का आशीर्वाद सदा रहें हमारे संग
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
नवरात्रि के रंग में रंगा है शहर
भक्ति में डूबें हैं लोग
नवरात्रि का पावन असवर
लाया है खुशियों का डोज!!
मां के चरणों में झुका है सिर हमारा,
उनके बिना अधूरा जीवन हमारा
सच्ची भक्ति से करो मां को याद,
नवरात्रि में मिले खुशियों का संवाद!!
9 दिन होगी नौ रूपों की पूजा
भक्ति में डूबे का जग सारा
हर घर में गूंजेगा जय माता दी का नारा
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ये 10 बेस्ट संदेश हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई देने के लिए भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन के लिए ये हेयर एक्सेसीरीज रहेंगी बेस्ट, मिलेगा स्टनिंग लुक