Jobs Skills Tips: जॉब के लिए अच्छे मार्क्स या टेक्निकल नॉलेज, जानें फ्रेशर्स में…


फ्रेशर्स अपना सकते हैं ये टिप्स.Image Credit source: Freepik
Communication Skills : आज की दौड़ती-भागती दुनिया में नौकरी पाना आसान नहीं रहा. सिर्फ डिग्री में अच्छे नंबर ले आना या टेक्निकल नॉलेज होना अब कंपनियों को इम्प्रेस करने के लिए काफी नहीं है. खासकर फ्रेशर्स के लिए, जिन्हें पहली नौकरी की तलाश होती है, अब वक्त की मांग है कि वह खुद को दूसरों से अलग दिखाएं. ऐसे में आइए जानते हैं कि फ्रेशर्स में कंपनियां कौन सी स्किल चाहती हैं.
कंपनियां आज ज्यादा देखने लगी हैं कि कैंडिडेट टीम में कैसे फिट होगा, दूसरों से कैसे जुड़ेगा और उसका कम्युनिकेशन लेवल कैसा है. यानी सीधे शब्दों में कहें तो मार्क्स से ज्यादा काम आता है आपका व्यवहार और सॉफ्ट स्किल्स.
क्यों जरूरी हैं सॉफ्ट स्किल्स?
सॉफ्ट स्किल्स का मतलब है, बातचीत करने का तरीका, सामने वाले को समझने की क्षमता, टाइम मैनेजमेंट, प्रॉब्लम सॉल्विंग और बदलती परिस्थिति में खुद को ढालने की योग्यता. यह सब होने पर फ्रेशर जल्दी टीम का हिस्सा बन जाता है और काम पकड़ने में देर नहीं लगाता.
टेक्निकल नॉलेज यानी हार्ड स्किल्स की अहमियत अपनी जगह है. जैसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डेटा एनालिसिस या डिजाइनिंग आदि, लेकिन ये स्किल्स तब ही असर दिखा पाती हैं, जब आपकी सॉफ्ट स्किल्स मजबूत हों.
पढ़ाई के साथ-साथ नया सीखें
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही स्टूडेंट्स को सिर्फ बुक्स या प्रैक्टिकल्स तक सीमित नहीं रहना चाहिए. एक्स्ट्रा स्किल्स जैसे कम्युनिकेशन, इंग्लिश स्पीकिंग या पब्लिक इंटरैक्शन सीखते रहना चाहिए. यही चीजें इंटरव्यू में आपका पहला इंप्रेशन बनाती हैं.
टीमवर्क से बढ़ेगा असर
आज ज्यादातर कंपनियों का माहौल टीम वर्क पर टिका होता है. अगर आप अच्छे टीम प्लेयर हैं, जिम्मेदारी बांटना जानते हैं और खुले मन से सहयोग करते हैं, तो आपकी वैल्यू सेल्फ स्किल्स वाले कैंडिडेट से कहीं ज्यादा होगी.
खास कोर्स का लें सहारा
अगर लगता है कि इन क्वॉलिटीज में कमी है, तो इसके लिए छोटे-छोटे कोर्स किए जा सकते हैं, जैसे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स या सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम. ये कोर्स आपके काम के साथ-साथ कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं. फ्रेशर्स के लिए सबसे बड़ा गेम चेंजर अब नंबर या डिग्री नहीं बल्कि सॉफ्ट स्किल्स है. यही असली चाबी है सफलता की, जो न केवल नौकरी दिलाती है, करियर में ऊंचाई भी देती है.
ये भी पढ़ें – ये है देश का टाॅप बेस्ट मैनेजमेंट काॅलेज, यहां से करें MBA की पढ़ाई