Viral: ये क्या हो रहा है भैया…चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब! वीडियो देख लोगों…


चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब!Image Credit source: X/@adv_soyyab
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने मेट्रो में सफर करने वाले लोगों और नेटिजन्स दोनों को चौंका दिया है. इसमें एक अधेड़ व्यक्ति को मेट्रो के दो कोच के बीच में बैठकर पेशाब करते देखा जा सकता है. हैरान करने वाली इस घटना ने मेट्रो के अनुशासन और नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक धोती पहने हुए शख्स को दो मेट्रो कोच को जोड़ने वाली जगह के पास बैठकर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है. वहां कई अन्य यात्री भी बैठे हुए हैं, जो अधेड़ की हरकत से हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं. यह देखकर लग रहा है कि शख्स को नियमों और सार्वजनिक जगह पर अनुशासन की कोई परवाह नहीं है. यह वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया है, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है.
आमतौर पर मेट्रो को एक साफ और सुव्यवस्थित पब्लिक ट्रांसपोर्ट माना जाता है, जहां पैसेंजर्स से अनुशासन की उम्मीद की जाती है. लेकिन इस वायरल वीडियो ने उन सभी धारणाओं को तोड़ दिया है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. कई लोग अधेड़ व्यक्ति की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे शख्स की अज्ञानता बता रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने तंज कसा, लगता है शख्स भूल गया कि यह उसके घर का शौचालय नहीं, बल्कि मेट्रो का कोच है.
यह वीडियो न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि लोगों को यह सोचने पर भी मजबूर कर रहा है कि क्या हम वास्तव में सार्वजनिक जगहों पर नियमों का पालन करते हैं. अब देखना यह है कि मेट्रो प्रशासन इस पर कोई एक्शन लेता है या नहीं. @adv_soyyab एक्स हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखिए वीडियो
लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में।
ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े है इतना पानी पीते क्यों है यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए। pic.twitter.com/DxdSHEhPZK
— Shoaib Khan (@adv_soyyab) September 21, 2025