Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क

0
Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क
Guess Who: 'मैं भी शादी करना चाहती हूं...' 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है ये मशहूर एक्ट्रेस

कौन है ये एक्ट्रेस?

Guess Who: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो फैंस के बीच अपने कुंवारेपन को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनमें कई एक्टर्स के साथ ही कई एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. सुष्मिता सेन जल्द ही 50 साल की होने वाली हैं. हालांकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. जबकि एक्ट्रेस के कई अफेयर रहे हैं. हालांकि उनका कोई भी रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया.

सुष्मिता सेन चाहे अब तक कुंवारी हैं. लेकिन, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के प्लान पर खुलकर बात की थी और एक्ट्रेस ने कहा था कि वो भी शादी करना चाहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस सही पार्टनर की तलाश में हैं. आइए जानते हैं कि सुष्मिता ने अपने वेडिंग प्लान को लेकर और क्या कुछ कहा था?

क्यों नहीं हो पाई सुष्मिता की शादी?

सुष्मिता ने एक बातचीत के दौरान अपने दिल की बात बताते हुए कहा था, “मैं भी शादी करना चाहती हूं. मिलना चाहिए ना कोई शादी करने लायक. ऐसे थोड़ी होती है शादी. कहते हैं ना, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है. दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न. शादी भी कर लेंगे.”

कई लोगों संग जुड़ा नाम

49 वर्षीय सुष्मिता ने खुद से उम्र में 15 साल छोटे रोहमन शॉल के साथ रिश्ते से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था. वहीं सुष्मिता का अफेयर ललित मोदी के साथ भी रहा था. दोनों की वेकेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. हालांकि बाद में ललित से भी एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया था. इससे पहले सुष्मिता का नाम रणदीप हुड्डा, संजय नारंग, इम्तियाज खत्री, विक्रम भट्ट आदि के साथ भी जुड़ा था.

आखिरी बार इस सीरीज में दिखी थीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. जबकि साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों की इस एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन में देखा गया था. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्रसेन जयंती रायगढ़ः कैरम में शौर्य ने मारी बाजी तो खूबसूरत रंग भरकर अहाना ने दिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर जिले को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का नया वरदान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| IND vs PAK: पाकिस्तान ने इस बार अंपायर को बनाया निशाना, भारत से हार के बाद … – भारत संपर्क| Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क| फ्लाइट में पैसेंजर ने किया कॉकपिट खोलने का प्रयास, बेंगलुरु से आ रही थी वार… – भारत संपर्क