IND vs PAK: पाकिस्तान ने इस बार अंपायर को बनाया निशाना, भारत से हार के बाद … – भारत संपर्क

पाकिस्तान ने एशिया कप में खड़ा किया नया बवाल. (फोटो- PTI)
एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान के आउट दिए जाने को लेकर सवाल उठाए गए हैं. PCB का मानना है कि टीवी अंपायर का फैसला गलत था. इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी इसे गलत फैसला बताया था.
पाकिस्तान ने खड़ा किया नया बवाल
दरअसल, मैच के शुरुआत में फखर जमान ने आक्रामक शुरुआत की थी, जहां उन्होंने 8 गेंदों पर 15 रन ठोके थे. हालांकि, तीसरे ओवर में भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने उनका कैच लपक लिया, लेकिन यह फैसला इतना साफ नहीं था कि फील्ड अंपायर तुरंत आउट दे सकें. जिसके चलते मामला टीवी अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे के पास पहुंचा, जिन्होंने अलग-अलग एंगल्स देखने के बाद जमान को आउट करार दिया. लेकिन पाकिस्तान इस फैसले से नाखुश दिखाई दिया. दुनिया न्यूज के मुताबिक, पीसीबी को लगता है कि टीवी अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे ने फखर जमान को गलत आउट करार दिया था, जिसके चलते उन्होंने आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस की राय बंटी हुई थी, कुछ इसे सही फैसला बता रहे हैं, तो कुछ का मानना था कि अंपायर से गलती हुई है. हालांकि, तीसरे अंपायर का फैसला ही आखिरी माना जाता है और ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है कि अंपायर के फैसले पर कोई टीम आईसीसी से शिकायत करती है. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस हार को हजम नहीं कर पा रही है. ग्रुप स्टेज में भी भारत से हारने के बाद उसने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की थी. हालांकि, आईसीसी ने उसे खारिज कर दिया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान?
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, ‘अंपायर गलतियां कर सकते हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगा कि गेंद कीपर के आगे उछलकर गई थी. मैं गलत भी हो सकता हूं. जिस तरह फखर बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की होती, तो हम शायद 190 रन बना लेते. मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन अंपायर भी गलत हो सकते हैं. लेकिन अंपायर का फैसला आखिरी होता है.‘