Navratri Fashion: साड़ी से इंडो वेस्टर्न तक…नवरात्रि में धनश्री वर्मा के ये…

धनश्री वर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वाइट कलर की फ्लोरल साड़ी में उनका ये लुक काफी रिच है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धनश्री ने अलग-अलग तरह से साड़ी ड्रेप की है, जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं. वहीं राउंड नेक हाफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज लुक को और भी क्लासी बना रहा है. पोल्की झुमके, चूड़ियां, और माथे पर बिंदी के साथ उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है.