ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, शिकायत…- भारत संपर्क
ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, शिकायत से आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन को भी कराया अवगत, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
कोरबा। ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी है। अपनी शिकायत से आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन को भी अवगत करा चुके हैं। जिस पर श्री देवांगन ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विकासखंड करतला के औराई ग्राम के मोहल्ला पांडोपारा में महुआ हाथ भट्टी शराब का निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है। मना करने पर भी उक्त मोहल्ला के व्यक्तियों के द्वारा शराब बनाना बंद नहीं किया जा रहा है। विक्रय करने की बात कहते हैं और गांव वालों के साथ गाली गलौच करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, जनपद सदस्य, विधायक एवं मंत्री हमारा आदमी है कहते हुए धौंस देते हैं। उक्त मोहल्ले के व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने से गांव में माहौल खराब हो रहा तथा अवैधानिक तत्वों का आना जाना हो रहा है। जिससे गाँव के महिला पुरूषों का गाँव में बाहर निकलना एवं आना जाना मुश्किल हो गया है। उक्त मोहल्ले में शराब बनाने एवं विक्रय करने से गाँव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गया है। उक्त तनाव कभी भी वृहद रूप ले सकता है तथा शांति भंग हो सकता है। मोहल्ले के व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने संबंधित विभाग को आदेशित करने की की मांग ग्रामीणों ने की है।