Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…

0
Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…
Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म मुझे आ रही

मेट्रो में डांस का जलवा!Image Credit source: Instagram/@funnylalaram73

इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कुछ लीक से हटकर वीडियो बनाते हैं, तो कई अतरंगी हरकतों से ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. मेट्रो भी ऐसे वीडियो क्रिएटर्स के लिए आजकल एक खास जगह बन गई है, जहां अक्सर ऊटपटांग हरकतें करते हुए लोग नज़र आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें एक बंदे का डांस देखकर सोशल मीडिया की पब्लिक अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख जा सकता है कि मेट्रो में पैसेंजर्स शांति से बैठे हुए हैं, तभी एक युवक आता है और उदित नारायण के गाने ‘तू जो हंस-हंस के सनम…’ पर डांस करना शुरू कर देता है. लेकिन यह युवक जिस तरह से उछल-कूद कर नाचता है, उसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

डांस ऐसा, लोग रोक नहीं पाए हंसी

वीडियो में आप देखेंगे कि युवक का अतरंगी डांस देखकर मेट्रो में बैठे दूसरे यात्री भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खूब हंसे. लेकिन युवक इन सबकी परवाह किए बिना अपनी ही दुनिया में मगन होकर झूमता रहा.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @funnylalaram73 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसे अब तक लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है, और 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, वीडियो पर आए कमेंट्स भी बहुत जोरदार हैं.

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, इसके चाभी किसने भर दी. दूसरे ने कहा, किसने दिलाई इसे मेट्रो की टिकट. एक अन्य यूजर ने लिखा, नाच ये रहा है और लज्जा मुझे आ रही है. कुल मिलाकर पब्लिक इस वीडियो पर जमकर मौज ले रही है.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…| ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, शिकायत…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बढ़े बिजली बिल और स्मार्ट मीटर…- भारत संपर्क