Delhi Police Constable Bharti 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं…


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैImage Credit source: TV9
Delhi Police Constable Bharti 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) नेदिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही कांस्टेबल के कुल 7565 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. तो वहीं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ही फिजिकल टेस्ट समेत दौड़ आयोजित होगी.
आइए जानते हैं कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का पूरा प्रोसेस क्या है? आवेदन से लेकर फिजिकल टेस्ट तक पूरा प्रोसेस समझने की कोशिश करते हैं.
देशभर के युवा 21 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए देशभर से युवा आवेदन कर सकते हैं. मसलन, देशभर से महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 7565 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें 5069 पुरुषों और 2496 महिलाओं की भर्ती की जानी है. आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. फीस 22 अक्टूबर तक जमा कराई जा सकती है.
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, इतनी होनी चाहिए उम्र
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है. वहीं आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 18 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी. हालांकि संवैधानिक आरक्षण के अनुरूप आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
CBT के बाद फिजिकल, लिखित परीक्षा से ही बनेगी मेरिट
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये लिखित परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) आयोजित की जाएगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर, महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों को14 फीट लंबी और 3.9 फीट ऊंची कूद और महिला अभ्यर्थी को 10 फीट लंबी और 3 फीट ऊंची कूद लगानी हाेगी.
इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. विशेष ये है कि फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंंग होगा. नियुक्ति के लिए अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा के नंबराें के आधार पर बनेगी. मेरिट मेंएनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियाें को 5 फीसदी अतिरिक्त नंबर दिए जांएगे.
लिखित परीक्षा का होगा ये पैटर्न
दिल्ली कान्सटेबल भर्ती 2025 में मुख्य लिखित परीक्षा ही है. लिखित परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. 50 सवाल सामान्य ज्ञान, 25 सवाल रीजनिंग, 15 सवाल न्यूमेरिकल एबिलिटी और 10 सवाल कंप्यूटर नॉलेज पर आधारित होंगे. प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. एक गलत जवाब में 0.25 नंबर की कटौती होगी.
ये भी पढ़ें–Study Tips: 9 पॉइंट में समझें कैसे पढ़ा हुआ रहेगा याद, स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा में आएगा काम