बी साईराम होंगे कोल इंडिया के नए चेयरमैन- भारत संपर्क
बी साईराम होंगे कोल इंडिया के नए चेयरमैन
कोरबा। कोल इंडिया को नया चेयरमैन मिल गया है। पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) की ओर से चयन प्रक्रिया के तहत शनिवार को साक्षात्कार के बाद एनसीएल के सीएमडी बी साईराम का नाम कोल इंडिया के नए चेयरमैन के लिए पीएसईबी ने प्रस्तावित किया है। मौजूदा चेयरमैन पीएम प्रसाद का कार्यकाल 31 अक्टूबर तक का है। चेयरमैन बनने की कतार में एनएमडीसी,नालको सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी भी शामिल थे। इसमें मुकेश चौधरी डायरेक्टर मार्केटिंग कोल इंडिया लिमिटेड, इन्द्र देव नारायण सीएमडी एमईसीएल, बी. साईराम सीएमडी एनसीएल, निलेंदु कुमार सिंह सीएमडी सीसीएल, पंकज कुमार शर्मा डायरेक्टर प्रोडक्शन नालको, विश्वनाथ सुरेश डायरेक्टर कमर्शियल एनएमडीसी, विनय कुमार डायरेक्टर टेक्निकल एनएमडीसी, अनुज जैन डायरेक्टर फाइनेंस इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आलोक सिंह प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग राजकोट, डॉ पुड़ी हरिप्रसाद चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर रेलवे कोयला ऊर्जा शामिल थे। पीईएसबी ने इनमें से एनसीएल के सीएमडी बी साईंराम का चयन कोल इंडिया के नए चेयरमैन के रूप में किया है। बी साईराम कोल इंडिया के 30 वें चेयरमैन होंगे।