लखनऊ, मेरठ और झांसी में लकी ड्रॉ से मिला प्लॉट, जीतने वालों के खिल उठे चेहर… – भारत संपर्क

0
लखनऊ, मेरठ और झांसी में लकी ड्रॉ से मिला प्लॉट, जीतने वालों के खिल उठे चेहर… – भारत संपर्क

लखनऊ, मेरठ और झांसी में किया गया आयोजन.

Lucknow News:उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और झांसी में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत आवासीय भूखण्डों का सफल आवंटन किया. इस प्रक्रिया से सैकड़ों आवेदकों को लाभ मिला और किसानों को लैंड पूलिंग नीति के तहत आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया. लखनऊ के मोहनलालगंज में सौमित्र विहार योजना के तहत लैंड पूलिंग नीति के अंतर्गत भूखण्डों का आवंटन और नंबरिंग ड्रॉ का आयोजन अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना में किया गया.

सौमित्र विहार योजना में लैंड पूलिंग से भूखंड आवंटन
इस दो दिवसीय प्रक्रिया में 112 से 300 वर्ग मीटर के 1247 भूखंड भूस्वामियों और किसानों को आवंटित किए गए. ड्रॉ की अध्यक्षता उप आवास आयुक्त ॉचंदन कुमार पटेल ने की, जिसमें अधीक्षण अभियंता समर उपाध्याय भी मौजूद रहे. चंदन पटेल ने बताया कि लैंड पूलिंग नीति के तहत एक बीघा जमीन पर किसानों को 25% विकसित भूखण्ड (लगभग 650 वर्ग मीटर) मिलता है, जिसकी सौमित्र विहार योजना में प्रारम्भिक दर 27,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है. इससे किसानों को करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का लाभ होता है, जो सर्किल रेट पर मुआवजे (34-40 लाख रुपए) से चार से पांच गुना अधिक है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि योजना का विकास कार्य समय पर पूरा कर आवंटियों को जल्द कब्जा दिया जाएगा.
मेरठ माधवपुरम योजना में 30 भूखण्डों का लॉटरी ड्रॉ
मेरठ की माधवपुरम योजना संख्या-10, सेक्टर-4 में 30 आवासीय भूखण्डों का लॉटरी ड्रॉ, जागृति विहार योजना संख्या-6 के सामुदायिक केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इसके लिए 2029 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1594 आवेदकों ने एकमुश्त और 435 ने किश्तों में भुगतान का विकल्प चुना. ड्रॉ के दौरान उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सस्मित कटियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
झांसी में भूमि विकास और गृहस्थान योजना संख्या-3 के तहत 53 भूखण्डों का आवंटन 23 सितंबर को पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार में किया गया. 17 जुलाई से 27 अगस्त 2025 तक चले पंजीकरण में 824 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 823 पात्र पाए गए. ड्रॉ के माध्यम से 52 भूखण्डों का आवंटन किया गया, जिससे परिषद को लगभग 1731.86 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. आवंटन समिति की अध्यक्षता कानपुर जोन के सहायक आवास आयुक्त आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान का भी खुला खाता, फिर भी सुपर-4 में अभ… – भारत संपर्क| News9 Global Summit: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में होगा न्यूज-9 ग्लोबल समिट, ये दिग्गज… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: 6 घंटे सफर कर खाने जाती हैं दाल, लंदन से आते हैं बिस्किट, तान्या… – भारत संपर्क| किसी को इमरती अच्छी लगी तो किसी ने लिया गेम का आनंद – भारत संपर्क न्यूज़ …| लखनऊ, मेरठ और झांसी में लकी ड्रॉ से मिला प्लॉट, जीतने वालों के खिल उठे चेहर… – भारत संपर्क