Bigg Boss 19: 6 घंटे सफर कर खाने जाती हैं दाल, लंदन से आते हैं बिस्किट, तान्या… – भारत संपर्क


बिग बॉस के घर में धूम मचा रही हैं तान्या मित्तल Image Credit source: सोशल मीडिया
Tanya Mittal In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. शो के पहले दिन से तान्या ने अपनी आदतों से सबको चौंका दिया है. इन शो में उन्होंने अपनी जिंदगी के ऐसे-ऐसे राज खोले हैं, जिन्हें सुनकर घरवाले तो क्या, दर्शक भी हैरान रह गए हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या ने लंदन के बिस्किट से आगरा की कॉफी तक कई दिलचस्प बातें शेयर की है.
कॉफी पीने आगरा जाती हैं तान्या
तान्या ने बिग बॉस के घर में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वो सिर्फ कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा तक का सफर करती हैं. आप सोच रहे होंगे कि ये तो सामान्य बात है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट है. दरअसल तान्या अपनी कॉफी को गाड़ी में रखे आइस बॉक्स में रखकर ले जाती हैं और फिर आगरा के ताजमहल के पीछे जाकर गार्डन में आराम से पीती हैं. ये बात सुनकर घर के सदस्य भौचक्के रह गए, लेकिन तान्या ने इसे अपना ‘बेसिक’ बताया.
लंदन से आते हैं बिस्किट
अगर आपको लगा कि तान्या के बारे में ये सबसे अजीब बात है, तो रुकिए. तान्या ने अपनी एक और आदत के बारे में बताया, जो और भी हैरान करने वाली है. उनका कहना है कि उनके लिए हर दो महीने में लंदन से खास बिस्किट आते हैं. अगर उन्हें वो बिस्किट नहीं मिलते तो वो रोने लगती हैं. ये सुनकर शहबाज और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
6 घंटे ट्रेवल करके दाल खाने जाती हैं तान्या
खाने-पीने की एक और दिलचस्प कहानी बताते हुए तान्या ने कहा कि वो दिल्ली में एक खास होटल की दाल खाने जाती हैं, जिसके लिए उन्हें 6 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. दाल खाने के लिए वो अपने स्टाफ को भी छुट्टी दे देती हैं और रात में दिल्ली से दाल खाकर वापस लौट आती हैं.
बच्चों के लिए भी रखेंगी बॉडी गार्ड
इन अजीबोगरीब आदतों के अलावा, तान्या ने अपने भविष्य के सपने भी साझा किए. उन्होंने बताया कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चों के भी बॉडीगार्ड हों और उनके पास रिमोट कंट्रोल वाली छोटी कारें हों. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्होंने ये बातें अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कीं, तब उनका ब्रेकअप हो गया.