Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क

0
Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क
Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें, हांगकांग से चीन तक अलर्ट

तूफान रगासा

दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान रगासा इस समय तबाही मचा रहा है. हांगकांग, ताइवान से लेकर चीन तक इसका असर दिखाई दे रहा है. यह तूफान इतना भयानक है कि यह 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. तेज हवाएं, मूसलाधार बारिश के चलते हांगकांग ठप हो गया है. हांगकांग से लेकर चीन तक तबाही की तस्वीर दिखाई दे रही है.

ताइवान में तूफान ने अब तक 14 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. तूफान से आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 124 अभी लापता हैं. जबकि फिलिपींस में 3 मौतें दर्ज की गईं. हांगकांग में आज लोगों की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई. यह आफत की तेज हवाओं ने कई पेड़ों को गिरा दिया है. घरों को नुकसान पहुंचा रही हैं. दो नदियों और समुद्र तट के आसपास के इलाकों में पानी भर गया. हांगकांग में तूफान के चलते अब तक 13 लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

हांगकांग में मची तबाही

हांगकांग में सुपर टाइफून रगासा के असर से हालात बिगड़ गए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि रगासा बुधवार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच शहर के सबसे करीब होगा. रातभर मौसम तेजी से बिगड़ा है, हवाएं अचानक तेज हुईं और पहले समुद्र तट और ऊंचे इलाकों में इसका असर दिखाई दिया. ऑब्ज़र्वेटरी ने चेतावनी दी है कि लगातार भारी बारिश, तेज हवा तटों पर ऊंची लहरें और पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ सकता है. लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

तूफान से निपटने के लिए शहरभर में पहले से ही कई तैयारियां कर ली गई हैं. मंगलवार को लगभग 600 फ्लाइट रद्द की गईं. सभी स्कूलों बंद कर दिए गए हैं.

Super Typhoon Ragasa (2)

चीन में तूफान का अलर्ट

इस तूफान के खतरे को भांपते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में, जिसे देश की आर्थिक ताकत माना जाता है, अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. चीन के राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के अनुसार सुपर टाइफून बुधवार दोपहर से शाम के बीच ताइशान और झानजियांग शहरों के बीच टकरा सकता है. एहतियात के तौर पर दर्जनभर शहरों में स्कूल, फैक्टरियां और यातायात सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

दक्षिणी चीन में लोग और अधिकारी सुपर टाइफून रगासा के पूरी ताकत से टकराने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. यह हाल के वर्षों में इस क्षेत्र से टकराने वाला सबसे ताकतवर तूफान बताया जा रहा है.

चीन के राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने कहा है कि तूफान के साथ हवाओं की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है, बारिश 25 से 45 सेमी (9 से 17 इंच) तक हो सकती है और लहरें 7 मीटर (23 फीट) तक ऊंची उठ सकती हैं. अब तक प्रांत भर में 3,71,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

कहां से शुरू हुआ तूफान?

Earthobservatory के मुताबिक, तूफान रगासा 18 सितंबर को पश्चिमी प्रशांत महासागर में, फिलिपींस के पूर्व में कुछ सौ मील की दूरी से शुरू हुआ. तेजी से ताकतवर होते हुए यह कैटेगरी-5 सुपर टाइफून बन गया. 21 सितंबर की रात को इसकी लगातार हवाओं की रफ्तार 145 नॉट्स (270 किमी/घंटा या 165 मील/घंटा) तक पहुंच गई. 22 सितंबर को इसने फिलिपींस के उत्तरी लूजोन को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे बाढ़ और फसलों-संपत्तियों को नुकसान हुआ. हालांकि, 21 सितंबर को इसको अब तक का 2025 का सबसे शक्तिशाली टाइफून का नाम दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘मुझसे गलती हो गई…’, नवरात्रि पर काली माता की वेशभूषा पहनकर अश्लील गाने प… – भारत संपर्क| Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क