Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क

0
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के 'कांतारा चैप्टर 1' के ट्रेलर में हुई जिसकी तारीफ, उसमें शाहरुख खान का हाथ!

कांतारा चैप्टर 1 से किंग कनेक्शन है क्या?

Rishab shetty And Shah Rukh Khan: इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का नाम शामिल है. जिसका सालभर पहले से ही इंतजार किया जा रहा था. अब क्योंकि ऋषभ शेट्टी अकेले ही तीन-तीन जिम्मेदारी संभाल रहे थे, तो वक्त लगना तय था. राइटर, डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी फिल्म के साथ 2 अक्टूबर को आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे सॉलिड रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर तरफ एक्टर की तारीफ की जा रही है. खासकर ट्रेलर में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. अब इस फिल्म से कैसे शाहरुख खान का कनेक्शन निकल आया? जान लीजिए.

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. खासकर हिंदी ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल मेकर्स का भी पूरा फोकस नॉर्थ इंडियन ऑडियंस पर ही है. यही वजह है कि दिलजीत दोसांझ का आखिरी वक्त पर एक गाना रिकॉर्ड किया गया. जो ट्रेलर में भी सुनने को मिला था.

शाहरुख का ये कांतारा वाला कनेक्शन

दरअसल ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया था. क्योंकि वो हाल ही में होम्बले फिल्म्स के साथ जुड़े हैं, तो उनकी दूसरी फिल्म का प्रमोशन वर्क एक्टर को भी सौंपा गया. लेकिन शाहरुख खान का भी फिल्म से कनेक्शन है. दरअसल जिस दिन ट्रेलर आने वाला था. उसी दिन Red Chillies के इंस्टाग्राम हैंडल से भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें लिखा था- लोककथा और जोश की ऐसी कहानी, जो इसी धरती से जन्मी है. आखिर में हैशटैग के साथ जानकारी दी गई कि इस फिल्म का वीएफएक्स वर्क रेड चिलीज ने किया है.

रेड चिलीज एंटरटनेटमेंट एक प्रोडक्शन कंपनी है, जिसकी शुरुआत शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने की थी. साल 2002 में शुरू हुई इस कंपनी के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस की जा चुकी हैं. जो फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ ही कई फिल्मों का विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) काम भी संभालती है. साल 2006 में रेड चिलीज वीएफएक्स स्टूडियो की शुरुआत हुई थी. अब कांतारा चैप्टर 1 के वीएफएक्स के पीछे शाहरुख की कंपनी का हाथ है. यानी शाहरुख खान ही हैं. जिन फिल्मों का वीएफएक्स वर्क किया, उनमें ये फिल्में शामिल हैं- सिद्धार्थ की शेहशाह, निशांची, सलमान की सिकंदर, कार्तिक की चंदू चैंपियन और योद्धा.

Red Chillies

ट्रेलर में हुई VFX की तारीफ

दरअसल कांतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर को जिस चीज ने बेस्ट बनाया, वो थे VFX. कई ऐसे सीन्स थे, जिसमें वीएफएक्स का काफी बारीक काम था. अब ट्रेलर में इतना बढ़िया काम किया है, तो पिक्चर में क्या होगा. जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘मुझसे गलती हो गई…’, नवरात्रि पर काली माता की वेशभूषा पहनकर अश्लील गाने प… – भारत संपर्क| Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क