‘मुझसे गलती हो गई…’, नवरात्रि पर काली माता की वेशभूषा पहनकर अश्लील गाने प… – भारत संपर्क

0
‘मुझसे गलती हो गई…’, नवरात्रि पर काली माता की वेशभूषा पहनकर अश्लील गाने प… – भारत संपर्क

युवती ने रील के लिए माफी मांगी.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली 22 साल की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उसने काली माता की वेशभूषा पहनी थी और अश्लील गाने पर डांस किया था. युवती इसके लिए खूब ट्रोल हुई थी. लोगों ने उसकी इस हरकत को हिंदू लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बताया था. प्रियांशु नामक युवक ने उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद युवती ने अपने किए पर माफी मांगी है. साथ ही उस वीडियो को भी डिलीट कर दिया है.
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का कहना है वह काली माता पर आधारित एक गाना शूट कर रही थी. शूटिंग के दौरान ही उसने वह गलत गाना लगाकर रील बना ली, लेकिन उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. इसके लिए वह माफी भी मांग रही है. वह खुद माता की भक्त है. उसके पास कई फोन आ चुके हैं, लेकिन उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया. उसने कहा कि मुझसे एक गलती हुई, जिसकी माफी चाहती हूं.

ये वीडियो 21 सितंबर का था
युवती का नाम मालती भमरौलिया है, जो 22 साल की है. ये इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर इसकी जमकर आलोचना करने लगे. उन्होंने इसे हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ बताया. वायरल वीडियो 21 सितंबर का था.

हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रियांशु चौहान द्वारा SP कार्यालय पहुंचकर युवती के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया. प्रियांशु चौहान ने शिकायत में कहा- 21 सितंबर को सोशल मीडिया पर मालती भमरौलिया, के माध्यम से एक पोस्ट डाली गई है. इस कारण हिंदू संगठनों में रोश व्याप्त है. इस वीडियो से कहीं ना कहीं हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में जिस अकाउंट से पोस्ट डाली गई है उसके एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस की ओर से शिकायती आवेदन ले लिया गया. मामले में जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘मुझसे गलती हो गई…’, नवरात्रि पर काली माता की वेशभूषा पहनकर अश्लील गाने प… – भारत संपर्क| Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क