रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़. रायगढ़ जिले में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से स्कूटी सवार मां और बेटे घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है की स्कूटी सवार महिला को किस कदर ट्रेलर चालक ने ठोकर मारा है। उक्त घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में पतरापाली में स्थित जिंदल के कोयला गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार चंपा पटेल, 30 साल और उसके चार साल के बेटे को अपनी अपेट में ले लिया। इस घटना के बाद देखते ही देखते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और फिर आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर ही चक्काजाम शुरू कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। घटना स्थल पर चक्काजाम कर रहे बघनपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी भाभी रोजाना आशा द होप क्लीनिक में बच्चे का उपचार कराने जाती है। आज दोपहर इलाज कराकर वापस अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया। इस घटना में उसकी भाभी और भतीजा घायल हो गया है। इसके बाद वे लोग मौके पर चक्काजाम कर रहे हैं। कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद उन्होंने शाम करीब सवा 5 बजे चक्काजाम समाप्त कर दिया है।