Ranveer Singh Movies: जब रणवीर सिंह ने 1 साल में छाप डाले थे 1 हजार करोड़, इन 2… – भारत संपर्क


रणवीर सिंह
Ranveer Singh Movies: बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले रणवीर सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ से धमाका करने वाले हैं. फिल्म में कई मशहूर सितारे देखने को मिलेंगे, जिससे पिक्चर का मजा और दोगुना हो जाएगा. खैर, आज हम आपको रणवीर सिंह की दो ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो एक ही साल में रिलीज हुई थी और अभिनेता ने इन दोनों से बॉक्स ऑफिस पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये छाप डाले थे.
रणवीर सिंह ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बतौर एक्टर साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रणवीर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में ‘सिंबा’ और ‘पद्मावत’ भी शामिल है. ये दोनों ही फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थी. पहले रणवीर ने पद्मावत और फिर सिंबा से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था.
‘पद्मावत’ ने कमाए थे 600 करोड़
रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर निगेटिव रोल में नजर आए थे. उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी के किरदार में नजर आई थीं. वहीं शाहिद कपूर ने रानी पद्मिनी के पति महारावल रतन सिंह का रोल किया था. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर का बजट करीब 200 करोड़ रुपये था. पद्मावत ने भारत में 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वही दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
‘सिंबा’ से छापे थे 400 करोड़
साल 2018 में ही रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ ने भी दस्तक दी थी. ये पिक्चर दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसमें रणवीर ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. वहीं उनके अपोजिट फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में थीं. इसका डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया था. सिंबा को लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सिंबा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि वर्ल्डवाइड रणवीर और सारा की इस पिक्चर ने 400 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.