ऐसे तो टीम इंडिया हार जाएगी Asia Cup! फिर दोहराई वही गलती, फाइनल में हो जाए… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने लगातार दूसरे मैच में खराब फील्डिंग से निराश कियाImage Credit source: PTI
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा, किसकी झोली में सबसे ज्यादा विकेट आएंगे और कौन सबसे ज्यादा कैच लेगा या कौन खिताब जीतेगा? इन सारे सवालों पर हर किसी के अलग-अलग जवाब रहे होंगे, जिसमें से कुछ सही भी साबित होंगे. मगर एक प्रेडिक्शन तो लगभग सबने ही की होगी, जो सच भी हो गई- फाइनल में टीम इंडिया. मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन और शुरू से ही इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही भारत ने आसानी से फाइनल में जगह बना ली. सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. मगर एक बार फिर उसने ऐसी गलती दोहराई, जो उससे खिताब छीन सकती है.
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच बिना किसी परेशानी के जीते और सुपर-4 में जगह बनाई थी. फिर इस राउंड में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को लगातार मैच में हरा दिया. इन दो जीत से ही भारत की फाइनल में एंट्री हो गई. अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में वो हारे या जीते, उसका कोई भी फर्क फाइनल में टीम की जगह पर नहीं पड़ेगा. मगर जिस एक चीज का फर्क खिताबी मुकाबले में पड़ेगा, वो है टीम इंडिया की फील्डिंग जो लगातार दूसरे मैच में बेहद खराब रही.
पाकिस्तान के खिलाफ छोड़े 5 कैच
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत की बैटिंग और बॉलिंग दमदार रही, जबकि फील्डिंग भी शुरुआत में अच्छी थी लेकिन सुपर-4 में तीसरे मोर्चे पर टीम बेहद फिसड्डी साबित हुई. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने इतनी खराब फील्डिंग का नजारा पेश किया, जिसने सबको चौंका दिया. भारतीय टीम ने कुल 5 कैच टपकाए और एक रन आउट भी गंवाया. इस तरह उसने विकेट लेने के 6 मौके छोड़े, जो भारत जैसी टीम के स्तर के हिसाब से बेहद निराशाजनक और माफ न किये जाने लायक गलतियां हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भी 5 बार की यही गलती
तब शायद एक बार के लिए ऐसा भी हर किसी ने सोचा होगा कि ये सिर्फ इस मैच की बात है और आगे ऐसा नहीं होगा. मगर अगले ही मैच में टीम इंडिया में कोई सुधार नहीं दिखा और इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 5 कैच टपका दिए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने जीत तो दर्ज की लेकिन एक बार फिर अपनी फील्डिंग से बुरी तरह निराश किया. चौंकाने वाली बात ये थी कि चार कैच तो एक ही बल्लेबाज के गिरे और ये बल्लेबाज थे सैफ हसन, जिन्होंने तेजी से 69 रन बनाए.
सबसे पहले 40 रन पर अक्षर पटेल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा, जो थोड़ा मुश्किल था. मगर इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 2 बार उन्हें जीवनदान मिला. पहले 65 रन पर शिवम दुबे ने ये गलती की और फिर 66 रन पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने जीवनदान किया. फिर अगले ही ओवर में 67 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच गिरा दिया. वहीं आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने नसुम अहमद का कैच ड्रॉप कर दिया. इस तरह 5 बार विकेट लेने के मौके गंवाने के बावजूद टीम इंडिया ये मैच जीत गई. मगर फाइनल में इस तरह की एक भी गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है और एशिया कप उसके हाथ से फिसल सकता है.