Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क

0
Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क
Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए महफिल

फिरोज़ खान

Feroz Khan Last Movie: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की लेकिन बाद में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनकर भी उन्हें सफलता ही मिली. उन सितारों में एक फिरोज खान थे जो कमाल के एक्टर और डायरेक्टर थे. फिरोज खान ने 1960 में रिलीज हुई फिल्म दीदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 1971 में इनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म अपराध थी. फिरोज खान का फिल्मी करियर सफल रहा और 16 साल पहले फिरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और जाते-जाते भी फिरोज खान ने एक शानदार फिल्म की थी.

25 अगस्त 1939 को बैंगलुरु में जन्में फिरोज खान का निधन 2009 में 69 साल की उम्र में हो गया था. फिरोज खान की आखिरी फिल्म वेलकम (2007) थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में फिरोज खान लीड रोल में नहीं थे फिर भी उनका किरदार और डायलॉग यादगार बन गए थे. फिल्म में कटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस थीं, लेकिन चार ऐसे एक्टर्स थे जिन्होंने पूरी फिल्म को बेस्ट कॉमेडी फिल्म बना दी.

फिरोज खान की आखिरी फिल्म वेलकम में कौन-कौन था?

21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई फिल्म वेलकम के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे और इसके प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियावाला थे. फिल्म में आनंद राज, हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद का म्यूजिक था. फिल्म में जो चार अहम एक्टर्स थे उनमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल के नाम शामिल हैं और इन चारों ने कमाल की परफॉर्मेंस दी थी. चारों के किरदारों को खूब पसंद किया गया था. वहीं फिरोज खान ने आरडीएक्स का रोल प्ले किया था, जिनका एक डायलॉग ‘अभी हम जिंदा हैं’ खूब फेमस हुआ था.

फिल्म का एक सुपरहिट गाना ‘इंशा अल्लाह’ था जिसमें फिरोज खान का डांस भी दिखाया गया. फिल्म में फिरोज खान ने भी लोगों को खूब हंसाया था और इसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई. फिरोज खान की इस आखिरी फिल्म ने लोगों को जमकर हंसाया और जब उनकी डेथ की खबर आई थी तब इस फिल्म पर भी खूब बातें हुई थीं.

फिल्म वेलकम का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्या था?

फिल्म वेलकम में दो डॉन (नाना पाटेकर और अनिल कपूर) की कहानी दिखाई गई, जिनके बॉस आईरडीएक्स (फिरोज खान) होते हैं. उन दो डॉन की बहन संजना (कटरीना कैफ) होती है जिसे शरीफ लड़के राजीव (अक्षय कुमार) से प्यार हो जाता है और बाद में पता चलता है कि संजना की फैमिली क्रिमिनल है. राजीव के अंकल (परेश रावल) शादी नहीं कराना चाहते या संजना के भाईयों को सुधरने का मौका देते हैं. फिल्म की कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है और मोड़ लेती है ये जानना दिलचस्प है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वेलकम का बजट 48 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 119.50 करोड़ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में निकली एक और भर्ती, स्टेनोग्राफर…| Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क| Ballia News: स्कूल से लौट रहीं 2 बहनों की करंट से मौत, 6 मिनट सड़क पर तड़पत… – भारत संपर्क| डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस पर हमला, कहा- रबर स्टैम्प अध्यक्ष…| 50 जहाजों का बेड़ा क्यों बना इजराइल-अमेरिका के लिए सिरदर्द? गाजा की ओर बढ़ रहा ‘सुमुद… – भारत संपर्क