डोनाल्ड ट्रंप या यूएन…बंद एक्सक्लेटर और टेलीप्रॉम्प्टर को लेकर कौन बोल रहा है झूठ? – भारत संपर्क

0
डोनाल्ड ट्रंप या यूएन…बंद एक्सक्लेटर और टेलीप्रॉम्प्टर को लेकर कौन बोल रहा है झूठ? – भारत संपर्क
डोनाल्ड ट्रंप या यूएन...बंद एक्सक्लेटर और टेलीप्रॉम्प्टर को लेकर कौन बोल रहा है झूठ?

डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों पर यूएन की सफाई

खराब इलेक्ट्रिक सीढ़ी(एस्क्लेटर) और बंद टेलीप्रॉम्पटर को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कौन झूठ बोल रहा है? दरअसल, सोमवार (22 सितंबर) को यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में जब ट्रंप बोलने पहुंचे, तो पहले उन्हें हॉल तक पहुंचने में कठिनाई हुई. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया जैसे ही इलेक्ट्रिक सीढ़ी पर चढ़े. सीढ़ी बंद हो गया.

ट्रंप इसके बाद यूएन में भाषण देने गए, तो टेलीप्रॉम्प्टर खराब निकला. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क गए. उन्होंने अब पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. ट्रंप का कहना है कि ये उनके खिलाफ एक गंभीर साजिश थी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरोलिना लैविएट दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ट्रंप के आरोप पर यूएन का बयान

इस पूरे मसले पर यूनाइटेड नेशन का भी बयान आया है. यूएन महासचिव गुटेरेस के प्रतिनिधि फरहान अजीज हक ने मीडिया में खराब टेलीप्रॉम्प्टर और एस्क्लेटर को लेकर बयान दिया है. हक के मुताबिक टेलीप्रॉम्प्टर का जिम्मा व्हाइट हाउस के पास ही था.

हक ने ईडब्ल्यू मैगजीन से बात करते हुए कहा- व्हाइट हाउस को यह तय करना था कि टेलीप्रॉम्प्टर कहां और कैसे लगेगा. उसे ही ट्रंप के भाषण का पूरा रोडमैप तय करना था. इसके लिए व्हाइट हाउस ने ऑफिसर नियुक्त किए थे. अब व्हाइट हाउस को बताना चाहिए कि आखिरी वक्त में ट्रंप का टेलीप्रॉम्प्टर कैसे खराब हो गया?

एस्क्लेटर को लेकर भी यूएन की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है. यूएन का कहना है कि ट्रंप जब आए तो एस्क्लेटर काम कर रहा था. ट्रंप से पहले व्हाइट हाउस के 2 कैमरामैन उस पर चढ़े. यूएन के ऑफिसर ट्रंप के पीछे थे. अचानक एस्क्लेटर बंद हो गया. यूएन ने जल्द ही इससे संबंधित वीडियो जारी करने की बात कही है.

ट्रंप ने नौकरी खतरे में होने की बात कही

अपने भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यहां सब कुछ खराब है. यूएन ढंग से एक काम नहीं कर पा रहा है. टेलीप्रॉम्प्टर इसलिए खराब है, क्योंकि जिस शख्स के पास इसका जिम्मा है, उसकी नौकरी खतरे में होगी. दरअसल, अमेरिका ने यूएन फंड में कटौती की है, जिससे 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की वहां पर नौकरी जा सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि जब एस्क्लेटर बंद हो गया, तो मैं डर गया कि मेलेनिया का क्या होगा? लेकिन मेलेनिया फिट हैं और आराम से सीढ़ी चढ़कर ऊपर आ गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथियों ने 29 किसानों की फसल रौंदी, वन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान के दुश्मन TTP को चीन दे रहा हथियार? खुलासे से मुनीर आर्मी सन्न – भारत संपर्क| Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क