31 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, क्या दान करने जा रहा है…- भारत संपर्क

0
31 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, क्या दान करने जा रहा है…- भारत संपर्क
31 लाख करोड़ का मालिक है ये शख्स, क्या दान करने जा रहा है अपनी 95% दौलत?

लैरी एलिसन

ओरेकल के संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन अब अपनी दौलत का बड़ा हिस्सा समाज के भले के लिए दान करने की तैयारी कर रहे हैं. एलिसन की कुल संपत्ति फिलहाल करीब 373 अरब डॉलर (लगभग 31 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. अपने इस फैसले के बाद एलिसन चर्चा में बने हुए है.

AI की वजह से बढ़ी दौलत

पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में आई बूम का फायदा ओरेकल कंपनी को भी मिला है. इसके चलते ओरेकल के शेयरों में भारी उछाल आया और लैरी एलिसन की संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है. इसके अलावा, उनकी संपत्ति में टेस्ला जैसी कंपनियों में किए गए निवेश का भी बड़ा योगदान है.

गिविंग प्लेज के तहत लिया था संकल्प

साल 2010 में एलिसन ने “गिविंग प्लेज” नाम की पहल से जुड़ते हुए वादा किया था कि वे अपनी कुल संपत्ति का 95% हिस्सा दान कर देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कहा कि वे पारंपरिक चैरिटी संस्थाओं को फॉलो नहीं करेंगे, बल्कि अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से समाज की सेवा करेंगे.

एलिसन इंस्टीट्यूट: 1.3 अरब डॉलर की लागत

एलिसन की परोपकारी योजनाओं का प्रमुख हिस्सा Ellison Institute of Technology (EIT) नाम का एक संस्थान है, जो ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में स्थित है. यह संस्थान हेल्थकेयर, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर रिसर्च कर रहा है. साल 2027 तक EIT का एक नया कैंपस तैयार हो रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 1.3 अरब डॉलर है.

पहले भी कर चुके हैं बड़े दान

यह पहली बार नहीं है जब लैरी एलिसन ने किसी समाज सेवा से जुड़ी पहल की हो. उन्होंने पहले भी दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय को कैंसर रिसर्च सेंटर के लिए 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1600 करोड़ रुपये) दान किए. Ellison Medical Foundation को करीब 1 अरब डॉलर दिए, जो बुजुर्गों के स्वास्थ्य और रोग निवारण पर काम करता था.

हालांकि कई बार आलोचना भी हुई कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से उतना नहीं दान किया जितना उन्होंने वादा किया था, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए संस्थान और दीर्घकालिक योजनाएं अरबों डॉलर की मदद समाज तक पहुंचा रही हैं.

नेतृत्व में बदलाव, लेकिन काम जारी

EIT को पिछले साल कुछ आंतरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 2024 में वैज्ञानिक जॉन बेल को इसका प्रमुख नियुक्त किया गया था, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने इस जिम्मेदारी से हटने का फैसला किया. बावजूद इसके, एलिसन की टीम संस्थान के मिशन को आगे बढ़ा रही है और वे खुद इस प्रोजेक्ट को बहुत करीब से देख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथियों ने 29 किसानों की फसल रौंदी, वन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान के दुश्मन TTP को चीन दे रहा हथियार? खुलासे से मुनीर आर्मी सन्न – भारत संपर्क| Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क