VIDEO: हिप्पो कराहता रहा, शेर नोचते रहे, फिर जो हुआ…देखकर नहीं होगा यकीन

0
VIDEO: हिप्पो कराहता रहा, शेर नोचते रहे, फिर जो हुआ…देखकर नहीं होगा यकीन
VIDEO: हिप्पो कराहता रहा, शेर नोचते रहे, फिर जो हुआ...देखकर नहीं होगा यकीन

हिप्पो ने शेरों की कर दी हालत खराबImage Credit source: X/@TheeDarkCircle

जंगल की दुनिया में हर दिन जानवरों का संघर्ष चलता ही रहता है. कोई अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करता है तो कोई अपनी जान बचाने के लिए किसी को मार डालता है. वैसे तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जो अक्सर अपने शिकार को पलभर में ही ढेर कर देता है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इसमें शेरों का एक झुंड हिप्पो का शिकार कर रहा होता है, लेकिन तभी खेल बदल जाता है और शेरों को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के किनारे एक हिप्पो पर कैसे शेरों का झुंड टूट पड़ा है. हिप्पो कराह रहा होता है और शेर उसे नोच रहे होते हैं. कोई उसकी पीठ पर तो कोई शरीर पर दांत और पंजे गड़ाता नजर आता है. हालांकि इस दौरान हिप्पो कोशिश करता है कि वो शेरों पर काबू पा सके और अपनी जान बचा सके, लेकिन खूंखार शेरों के आगे उसकी एक नहीं चली, लेकिन तभी एक पलटवार होता है और वो पलटवार शेरों का शिकार बने हिप्पो ने नहीं बल्कि उसके एक साथी ने किया था. दूसरे वाले विशालकाय हिप्पो ने जैसे ही शेरों पर हमला बोला, वो डरकर पीछे हट गए और वहां से भाग खड़े हुए, जिससे हिप्पो की जान बच गई.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस वाइल्डलाइफ वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख 21 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘जंगल का असली हीरो तो हिप्पो निकला’, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘लगता है शेरों को अगली बार सोच-समझकर दुश्मन चुनना होगा’. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है हिप्पो की ताकत और गुस्सा देखकर शेरों को समझ में आ गया होगा कि उन्हें पानी के सबसे खतरनाक जानवरों में क्यों गिना जाता है.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…| IND vs SL, Playing 11: टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, फाइनल से पहले इन … – भारत संपर्क